बेगूसरायः बलिया में महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने सीधे तौर पर कहा कि मेरी लड़ाई सिर्फ एनडीए गठबंधन के साथ है. तीसरा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशद्रोह की बात करती है, लेकिन लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पिछले दिनों कह दिया कि हम भी देश में राजनीति के शिखर पर रहे हैं, लेकिन किसी को देशद्रोही नहीं कहा.
आरजेडी उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और बीजेपी दोनों पर एतराज करते हुए कहा कि ये लोग आज आजादी के बात करते हैं, लेकिन देश की आजादी में इनकी क्या भूमिका थी, कौन नहीं जानता. आज भाजपा देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रही है, इनके पुरखे आजादी की लड़ाई में एक दिन भी जेल नहीं गए और जो गए वह भी माफी मांग कर बाहर आ गए. अब तो लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पिछले दिनों ये कहा कि हम भी देश में राजनीति के शिखर पर रहे लेकिन किसी को देशद्रोही नहीं कहा.
क्या बोले आरजेडी नेता
तनवीर हसन ने ये भी कहा कि जिस तरह दोनों पार्टी के नेता आपस में भिड़ रहे हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है. यह धरती दिनकर की धरती है. इस तरह की बातें जो कभी नहीं होती थी आज वह देखने को मिल रहीं है. गांधी जी के समय में भी बहुत लोग आंदोलन का विरोध करते थे. लेकिन गांधी जी ने कभी किसी को देशद्रोही नहीं कहा.
'सोशल मीडिया पर सब ढकोसला है'
आरजेडी उम्मीदवार डॉ तनवीर हसन ने कहा कि जनता बहुत ही समझदार है वह सब जानती है. कौन किस तरह से बातें करके बरगलाने के प्रयास करते हैं. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि जिस तरह सोशल मीडिया में गिरिराज और कन्हैया का जिक्र मीडिया के द्वारा किया गया वह सब ढकोसला है. क्योंकि आप भी जानते हैं की सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं.