ETV Bharat / state

बेगूसराय: ताड़ के पेड़ पर मिला दुर्लभ पक्षी, लोग बोले- ये तो गरुड़ है - बेगूसराय में तार के पेड़ पर मिला दुर्लभ पक्षी

बखड्डा चौक निवासी विक्रम चौधरी और कैलाश चौधरी छौड़ाही हाट से उत्तर ताड़ के पेड़ पर रोजमर्रा की तरह अपने पेशे के काम से चढ़े थे.तार के पेड़ पर ही इस तीन दुर्लभ पक्षी के प्रजाति को देखकर वह हैरान हो गए.

तार के पेड़ पर मिला दुर्लभ पक्षी
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 3:44 PM IST

बेगूसराय: जिले के छौराही थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा चौक के महादलित युवकों को तीन दुर्लभ पक्षी मिला. पक्षी मिलने की खबर से आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इस दौरान कुछ पुराने लोग यह कहते नजर आये कि यह गरूड़ पक्षी है. लेकिन वास्तव में यह पक्षी कौन सी है, यह बता पाना किसी के लिये संभव नहीं हो पा रहा था.

पक्षियों को देखने के लिए जुटी भीड़
मिली जानकारी के अनुसार, बखड्डा चौक निवासी विक्रम चौधरी और कैलाश चौधरी छौड़ाही हाट से उत्तर तार के पेड़ पर रोजमर्रा की तरह अपने पेशे के काम से चढ़े थे. तार के पेड़ पर चढ़ते ही इस तीन दुर्लभ पक्षी के प्रजाति को देखकर वह हैरान हो गए. इसके बाद दोनों ने पक्षी को नीचे उतारा और अपने घर ले आए. जिसके बाद पक्षियों को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुटने लगी.

स्थानीय युवक का बयान

वन विभाग को सौंपा गया
इसी बीच कुछ युवक इस दुर्लभ पक्षी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने लगे. फिलहाल इसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. इस मामले में विक्रम कुमार ने बताया कि तार के पेड़ पर यह पक्षी उन्हें मिला. जिसके बाद वो उसे अपने घर ले आए.

rare bird found on a tree in begusarai
वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया पक्षी

बेगूसराय: जिले के छौराही थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा चौक के महादलित युवकों को तीन दुर्लभ पक्षी मिला. पक्षी मिलने की खबर से आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी. इस दौरान कुछ पुराने लोग यह कहते नजर आये कि यह गरूड़ पक्षी है. लेकिन वास्तव में यह पक्षी कौन सी है, यह बता पाना किसी के लिये संभव नहीं हो पा रहा था.

पक्षियों को देखने के लिए जुटी भीड़
मिली जानकारी के अनुसार, बखड्डा चौक निवासी विक्रम चौधरी और कैलाश चौधरी छौड़ाही हाट से उत्तर तार के पेड़ पर रोजमर्रा की तरह अपने पेशे के काम से चढ़े थे. तार के पेड़ पर चढ़ते ही इस तीन दुर्लभ पक्षी के प्रजाति को देखकर वह हैरान हो गए. इसके बाद दोनों ने पक्षी को नीचे उतारा और अपने घर ले आए. जिसके बाद पक्षियों को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुटने लगी.

स्थानीय युवक का बयान

वन विभाग को सौंपा गया
इसी बीच कुछ युवक इस दुर्लभ पक्षी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने लगे. फिलहाल इसे वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. इस मामले में विक्रम कुमार ने बताया कि तार के पेड़ पर यह पक्षी उन्हें मिला. जिसके बाद वो उसे अपने घर ले आए.

rare bird found on a tree in begusarai
वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया पक्षी
Intro: तार के पेड़ पर मिला दुलभ पक्षी, बन बिभग को किया सुपुर्द
छौड़ाही के युवकों ने संभाल कर रखा है तीन पक्षियों को।
पुराने लोगों के मुताबिक गरूड़ पक्षी होने की संभावना।


बेगुसराय के छौराही थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा चौक स्थित महादलित युवकों को शनिवार की सुबह तीन दुर्लभ पक्षी प्राप्त हुआ है.पक्षी मिलने की खबर पर आसपास के लोगों की भीड़ वहाँ जमा होने लगी,और कुछ पुराने लोग यह कहते नजर आये कि यह गरूड़ पक्षी है,लेकिन वास्तव में कौन सी पक्षी यह बता पाना किसी के लिये संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा था.फिर भी पक्षियों से प्रेम में भाव विभोर महादलित ब्रदर्स ने फिलहाल अपने पास से इस तीनों दुर्लभ पक्षियों को पुरी जिम्मेदारी पुर्वक अपने पास रखे हुये है.इस पुरे घटनाक्रम के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बखड्डा चौक निवासी विक्रम चौधरी और कैलाश चौधरी छौड़ाही हाट से उत्तर तार के पेड़ पर रोजमर्रा की तरह अपने पेशे के काम से चढ़ा था.तार के पेड़ पर ही इस तीन दुर्लभ पक्षी के प्रजाति देखकर वह हैरान हो गया.उसके बाद बिना बिलंब किये जब वह नीचे उतरा और बगल में अपने घर आया तो इसकी खबर आसपास के लोगों को मिली.।

Body:धीरे धीरे इस दुर्लभ पक्षियों को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुटने लगी.इसी बीच कुछ युवकों ने इस दुर्लभ पक्षी के बारे में सोशल मिडिया पर जानकारी शेयर करने लगे.जब लोग वहाँ पहुंचे तो कुछ लोगों ने इस दुर्लभ पक्षी को गरूड़ बताने लगे.देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह या तो नौसिखिया है.जो उड़ पाने में सक्षम नहीं है,अथवा बीमाड़ हो.इस कारण भी उड़ने में कठिनाई हो रहा हो. फिलहाल इसे बन बिभग के अधिकारियों को सौप दिया गया है । इस संबंध में बिक्रम कुमार ने सिर्फ इतना बतया की तार के पेड़ पर ये दुलभः पक्षी मिला ।
बाइट - बिक्रम कुमार

बन विभाग के अधिकारी को दुर्लभ प्रजाति का पक्षी सौंपते का फोटोConclusion:
Last Updated : Nov 18, 2019, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.