बेगूसरायः जिले में गुरुवार को राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शाम्हो-मटिहानी के बीच गंगा नदी पर पुल बनकर तैयार किया जाएगा.
शाम्हो-मटिहानी के बीच जल्द बनेगा पुल
राकेश सिन्हा ने बताया कि बरसों से लोगों की ओर से शाम्हो-मटिहानी पुल की मांग की जा रही थी. जिसे कई बार राज्यसभा में भी उठाया गया था. हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से लोगों की मांग पर विचार किया गया और विभाग को दोबारा स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में पत्र जारी होने के बाद राकेश सिन्हा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और बेगूसराय के लोगों से इस बात को साझा किया.
पुल बन जाने से रोजगार के खुलेंगे नए-नए अवसर
वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि शाम्हो-मटिहानी बेगूसराय जिले का अंग है. लेकिन शाम्हो से बेगूसराय आने के लिए लोगों को लगभग 100 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. शाम्हो-मटिहानी पुल बन जाने के बाद यह दूरी खत्म हो जाएगी. साथ ही साथ बेगूसराय में स्थापित रिफाइनरी और फर्टिलाइजर जैसे औद्योगिक प्रतिष्ठान के लिए भी यह हितकर साबित होगा. इतना ही नहीं शाम्हो-मटिहानी पुल बन जाने के बाद रोजगार के भी नए-नए अवसर उत्पन्न होंगे.
बहरहाल इतना तय है कि अगर सभी तकनीकी व्यवधानों को दूर कर इस पुल का निर्माण होता है, तो बेगूसराय ही नहीं बल्कि अगल-बगल के कई जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.