ETV Bharat / state

यूक्रेन से घर लौटी बेगूसराय की पुष्पांजलि, कहा- 'कीव कैपिटल सिटी में फंसे बच्चों को हो रही है काफी परेशानी'

बेगूसराय की पुष्पांजलि यूक्रेन से घर लौट आई है. वह वहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती थी. यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से वहां के बदलते हालात को लेकर वह परेशान थी. भारत सरकार की मदद से सकुशल घर आ गई. छात्रा के घर आने से परिवार में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर..

यूक्रेन से घर लौटी बेगुसराय की पुष्पांजलि
यूक्रेन से घर लौटी बेगुसराय की पुष्पांजलि
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:55 PM IST

बेगूसराय: यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष (Conflict Between Ukraine And Russia) जारी है. भारत सरकार वहां फंसे भारतीय लोगों को देश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. बुधवार को बेगूसराय की रहने वाली पुष्पांजलि यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौट (Pushpanjali Of Begusarai Returned From Ukraine) आई. उसके घर आ जाने से परिवार में खुशी का माहौल है. पुष्पांजलि के घर वापसी की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग और परिजन भी उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा, बोली- हालात हैं बेहद खराब, भूख से तड़प रहे हैं छात्र

बताते चलें कि यूक्रेन में पुष्पांजलि, मनीषा सहित कुल 17 छात्र-छात्राएं फंसी हुई थी. जिनकी घर वापसी के लिए घर वाले बेहद परेशान थे और लगातार सरकार से अपने बच्चे की घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे थे. छौड़ाही निवासी छात्रा पुष्पांजलि महाशिवरात्रि के दिन अपने घर सुरक्षित पहुंच गई. पुष्पांजलि घर पहुंचते ही माता-पिता से लिपटकर फूट-फूट कर रो पड़ी.

यूक्रेन के हालात और संघर्ष के दिनों में जान बचाने की जद्दोजहद से बुरी तरह थक चुकी पुष्पांजलि ने सुरक्षित रेस्क्यू के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. घर सुरक्षित पहुंचने की सूचना पर आपदा प्रबंधन विभाग बेगूसराय और छौड़ाही बीडीओ समेत कई अधिकारियों ने पुष्पांजलि और उसके परिजनों से बात कर हालचाल जाना. पुष्पांजलि अब पूरी तरह स्वस्थ है.

छौड़ाही प्रखंड की रहने वाली है पुष्पांजलि: राजोपुर निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार यादव और संगीता देवी की पुत्री पुष्पांजलि ने बताया कि वह यूक्रेन के ईवनेशेंको इंटरनेशनल युनिवर्सिटी में थर्ड ईयर की छात्रा है. रूस के साथ यूक्रेन का संघर्ष शुरू होते ही वहां का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा था. ट्रेन, बस और खाने पीने के सामान पर आफत आ गई थी. धमाकों से इलाका थर्रा रहा था, जिसे पुष्पांजली ने अपनी आंखों से देखा था.

'इवानो एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ अचानक से, हमने विंडो ओपन किया तो देखा कि बाहर बहुत धुंआ-धुंआ हो रहा है. उसके बाद हमलोग को बताया गया कि रोमानिया बॉर्डर जाना है. तो हमलोग बस लेकर रोमानिया बॉर्डर गये. 15 किलोमीटर पहले सभी को ड्रॉप कर दिया गया. जहां से हमलोग पैदल चलकर गये. उसके बाद रोमानिया पहुंचे. वहां से रोमानिया एयरपोर्ट तक छोड़ा गया. वहां पर हमें खाना दिया गया, भारत सरकार द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी. वहां से दिल्ली आए, दिल्ली से स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा बिहार आए, फिर वहां से हमें घर तक पहुंचाया गया. जो बच्चे अभी कीव कैपिटल सिटी में फंसे हैं. उन्हें बहुत दिक्कतें हो रही है.'- पुष्पांजलि, यूक्रेन से लौटी छात्रा

पुष्पांजलि ने भारत सरकार के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर उन्हें सुरक्षित रास्ते से हवाई जहाज से दिल्ली और वहां से घर तक पहुंचा गया. पुष्पांजलि के माता पिता का कहना था कि बेटी यूक्रेन में फंसी थी. जिसको लेकर वे परेशान थे. अब उनकी बेटी अपने वतन लौट आई है. सभी खुश हैं. पुष्पांजलि ने बताया कि यह काफी कठिन दौर था.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी 10 बेटियां, माता-पिता से लिपट कर बोलीं- भगवान ने बचा लिया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष (Conflict Between Ukraine And Russia) जारी है. भारत सरकार वहां फंसे भारतीय लोगों को देश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है. बुधवार को बेगूसराय की रहने वाली पुष्पांजलि यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौट (Pushpanjali Of Begusarai Returned From Ukraine) आई. उसके घर आ जाने से परिवार में खुशी का माहौल है. पुष्पांजलि के घर वापसी की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोग और परिजन भी उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा, बोली- हालात हैं बेहद खराब, भूख से तड़प रहे हैं छात्र

बताते चलें कि यूक्रेन में पुष्पांजलि, मनीषा सहित कुल 17 छात्र-छात्राएं फंसी हुई थी. जिनकी घर वापसी के लिए घर वाले बेहद परेशान थे और लगातार सरकार से अपने बच्चे की घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे थे. छौड़ाही निवासी छात्रा पुष्पांजलि महाशिवरात्रि के दिन अपने घर सुरक्षित पहुंच गई. पुष्पांजलि घर पहुंचते ही माता-पिता से लिपटकर फूट-फूट कर रो पड़ी.

यूक्रेन के हालात और संघर्ष के दिनों में जान बचाने की जद्दोजहद से बुरी तरह थक चुकी पुष्पांजलि ने सुरक्षित रेस्क्यू के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. घर सुरक्षित पहुंचने की सूचना पर आपदा प्रबंधन विभाग बेगूसराय और छौड़ाही बीडीओ समेत कई अधिकारियों ने पुष्पांजलि और उसके परिजनों से बात कर हालचाल जाना. पुष्पांजलि अब पूरी तरह स्वस्थ है.

छौड़ाही प्रखंड की रहने वाली है पुष्पांजलि: राजोपुर निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार यादव और संगीता देवी की पुत्री पुष्पांजलि ने बताया कि वह यूक्रेन के ईवनेशेंको इंटरनेशनल युनिवर्सिटी में थर्ड ईयर की छात्रा है. रूस के साथ यूक्रेन का संघर्ष शुरू होते ही वहां का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा था. ट्रेन, बस और खाने पीने के सामान पर आफत आ गई थी. धमाकों से इलाका थर्रा रहा था, जिसे पुष्पांजली ने अपनी आंखों से देखा था.

'इवानो एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ अचानक से, हमने विंडो ओपन किया तो देखा कि बाहर बहुत धुंआ-धुंआ हो रहा है. उसके बाद हमलोग को बताया गया कि रोमानिया बॉर्डर जाना है. तो हमलोग बस लेकर रोमानिया बॉर्डर गये. 15 किलोमीटर पहले सभी को ड्रॉप कर दिया गया. जहां से हमलोग पैदल चलकर गये. उसके बाद रोमानिया पहुंचे. वहां से रोमानिया एयरपोर्ट तक छोड़ा गया. वहां पर हमें खाना दिया गया, भारत सरकार द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी. वहां से दिल्ली आए, दिल्ली से स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा बिहार आए, फिर वहां से हमें घर तक पहुंचाया गया. जो बच्चे अभी कीव कैपिटल सिटी में फंसे हैं. उन्हें बहुत दिक्कतें हो रही है.'- पुष्पांजलि, यूक्रेन से लौटी छात्रा

पुष्पांजलि ने भारत सरकार के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर उन्हें सुरक्षित रास्ते से हवाई जहाज से दिल्ली और वहां से घर तक पहुंचा गया. पुष्पांजलि के माता पिता का कहना था कि बेटी यूक्रेन में फंसी थी. जिसको लेकर वे परेशान थे. अब उनकी बेटी अपने वतन लौट आई है. सभी खुश हैं. पुष्पांजलि ने बताया कि यह काफी कठिन दौर था.

ये भी पढ़ें-Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी 10 बेटियां, माता-पिता से लिपट कर बोलीं- भगवान ने बचा लिया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.