बेगूसराय: बुधवार की रात पोपुलर हार्डवेयर के मालिक और एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया. इस घटना के विरोध में नौरंगा फूल के व्यवसायियों ने सड़क जाम कर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. व्यवसायियों के इस प्रदर्शन के कारण जहां बाजार बंद रही, वहीं सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गंभीर हालत में पटना रेफर
बता दें कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मुख्य बाजार स्थित पोपुलर हार्डवेयर के मालिक कमल किशोर प्रसाद और एक कर्मचारी हरि कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और अपराधी बंदूक लहराते हुए आराम से चलते बने. जिसमें कमल किशोर प्रसाद को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'किसान आंदोलन' की तर्ज पर बिहार में चीनी मिल की खराब हालत को लेकर शुरू होगा आंदोलन
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना को लोग प्रशासन की नाकामी मान रहे हैं. वहीं घटना के 18 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये हैं. व्यवसायियों का कहना है कि एसपी से मुलाकात के बाद वह कोई बड़ा फैसला करेंगे. फिलहाल व्यवसायियों का प्रदर्शन सुबह से अब तक जारी है. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है.