ETV Bharat / state

बेगूसराय: व्यवसायी गोलीकांड के विरोध में आगजनी और विरोध-प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

बेगूसराय में एक व्यवसायी को गोली मारने के मामले को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. दुकानें बंद कर दुकानदों ने पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

protest in begusarai
protest in begusarai
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:46 PM IST

बेगूसराय: बुधवार की रात पोपुलर हार्डवेयर के मालिक और एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया. इस घटना के विरोध में नौरंगा फूल के व्यवसायियों ने सड़क जाम कर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. व्यवसायियों के इस प्रदर्शन के कारण जहां बाजार बंद रही, वहीं सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गंभीर हालत में पटना रेफर
बता दें कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मुख्य बाजार स्थित पोपुलर हार्डवेयर के मालिक कमल किशोर प्रसाद और एक कर्मचारी हरि कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और अपराधी बंदूक लहराते हुए आराम से चलते बने. जिसमें कमल किशोर प्रसाद को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

protest in begusarai
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें: 'किसान आंदोलन' की तर्ज पर बिहार में चीनी मिल की खराब हालत को लेकर शुरू होगा आंदोलन

लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना को लोग प्रशासन की नाकामी मान रहे हैं. वहीं घटना के 18 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये हैं. व्यवसायियों का कहना है कि एसपी से मुलाकात के बाद वह कोई बड़ा फैसला करेंगे. फिलहाल व्यवसायियों का प्रदर्शन सुबह से अब तक जारी है. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है.

बेगूसराय: बुधवार की रात पोपुलर हार्डवेयर के मालिक और एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने के मामले को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा गया. इस घटना के विरोध में नौरंगा फूल के व्यवसायियों ने सड़क जाम कर अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. वहीं आगजनी कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. व्यवसायियों के इस प्रदर्शन के कारण जहां बाजार बंद रही, वहीं सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गंभीर हालत में पटना रेफर
बता दें कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मुख्य बाजार स्थित पोपुलर हार्डवेयर के मालिक कमल किशोर प्रसाद और एक कर्मचारी हरि कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और अपराधी बंदूक लहराते हुए आराम से चलते बने. जिसमें कमल किशोर प्रसाद को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

protest in begusarai
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें: 'किसान आंदोलन' की तर्ज पर बिहार में चीनी मिल की खराब हालत को लेकर शुरू होगा आंदोलन

लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना को लोग प्रशासन की नाकामी मान रहे हैं. वहीं घटना के 18 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आये हैं. व्यवसायियों का कहना है कि एसपी से मुलाकात के बाद वह कोई बड़ा फैसला करेंगे. फिलहाल व्यवसायियों का प्रदर्शन सुबह से अब तक जारी है. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.