बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा स्टेशन पर रेल यात्री संघ ने एक दिवसीय धरना के माध्यम से लंबे समय से समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर सवारी ट्रेनों का परिचालन बंद रहने पर अपना विरोध जताया है. साथ ही, गढ़पुरा स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रेल यात्री संघ के राजीव कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर लॉकडाउन के समय से यानी 22 मार्च से ही ट्रेनों का परिचालन बंद है. करीब 10 माह से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के कारण रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इससे पहले जब ट्रेनों का परिचालन हो रहा था, तब क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को समस्तीपुर, खगड़िया समेत विभिन्न जगह पढ़ने के लिए जाने में काफी सहूलियत होती थी. यहां से समस्तीपुर तक की यात्रा करने में पहले 15 रुपये का टिकट लगता था. लेकिन अब ऑटो, बस एवं अन्य सवारी से जाने में डेढ़ से दो सौ रुपये खर्च हो जाते है.
संघ सदस्यों का कहना था कि, जब एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हो सकता है. तो बसों का परिचालन भी हो सकता है. ऐसे में फिर से यात्री ट्रेनों का परिचालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल से हटे, कहा- कल शिक्षा मंत्री से होगी बात
''सरकार गरीबों एवं छात्र छात्राओं का दमन कर रही है, जिसका नतीजा है कि 10 महीनों से इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है.'' - विपिन कुमार सिंह, सीपीआई के अंचल मंत्री
कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष आभाष झा ने कहा कि रेल महाप्रबंधक अभिलंब इस गंभीर मसले पर विचार करें और बिना देर किए समस्तीपुर सहरसा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करें.