बेगूसरायः जिला सहित पूरे प्रदेश में 6 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से शहर के मुख्य बाजार को बंद रखने के निर्दश दिए हैं. जिसके विरोध में व्यवसाइयों ने दुकानें खोल ली और निर्देश वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस जबरन दुकानें बंद करवाने लगी. इस दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं भी हुई. फिर वरीय अधिकारी व्यवसाइयों के प्रतिनिधि मंडल से इस संबंध में बात करने के लिए तैयार हुए. तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिला के नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है. फिर नगर निगम क्षेत्र में दुकानें बंद रखने का निर्देश क्यों? उन्होंने कहा कि दूसरे जिले में तय समय तक सभी दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन यहां बिल्कुल बंद रखने को कहा गया है, जो कि उचित नहीं है.
परिवार का भरण-पोषण हुआ मुश्किल
दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काफी दिनों तक दुकानें बंद रहीं. इस दौरान दुकान भाड़ा, बिलजी बिल, कर्मचारियों की तनख्वाह और बैंक का ऋण चुकाना मुश्किल हो गया. परिवार के भरण-पोषण में भी परेशानी हो रही है.