बेगूसराय: बैंक कर्मियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए निजीकरण के खिलाफ आक्रोश पूर्ण मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बैंक कर्मियों ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. इस मार्च में बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
बैंक कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी थी तो पेंशन को बेच दिया और जब इस बार मोदी की सरकार आई है तो बैंकों को बेचा जा रहा है.
बैंक कर्मियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि ऐसा करने से बेरोजगारी दूर होती है तो संसद भवन को निजीकरण क्यों नहीं की जा रही.