बेगूसराय: जिले के बलिया में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बलिया स्टेशन चौक पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पथ परिवहन मंत्री भारत सरकार से फ्लाईओवर बनाने की गुहार लगाई.
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि बलिया की 70 फीसदी से अधिक की आबादी स्टेशन के उत्तर में निवास करती है. फोरलेन सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज होगी, जिससे सड़क पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कई सामाजिक संगठनों के द्वारा बलिया में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर फ्लाईओवर की मांग की जा रही है. भीड़भाड़ वाली जगह पर फ्लाईओवर बन जाने से बलिया को जाम से मुक्ति मिलेगी.
कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. मौके पर जनक सिंह ओंकार, रजक सनी कुमार, राजीव कुमार, विनोद पासवान, मोहम्मद अरबाज, दामोदर पासवान, उमेश सहनी, सुशील सहनी, मोहम्मद सत्तार, अमरेश कुमार, मिथिलेश महतो के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- लोहिया पथचक्र का दूसरा फ्लैंक बनने से स्पीड बढ़ी, जाम से भी राहत