बेगूसराय: जिले के जाने माने स्कूल सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान जीडी कॉलेज के सामने लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- माननीय की भाषा से सदन की गरिमा हो रही तार-तार, बाहर एक-दूसरे को दे रहे नसीहत
लोगों का गुस्सा विद्यालय की ओर से स्कूल फिस में वृद्धि और एडमिशन शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर दिखा. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी माली हालात काफी खराब हो चुकी है. लेकिन स्कूल प्रशासन लॉकडाउन अवधि की फीस और मूल्य वृद्धि के साथ एडमिशन फी लिए बैगर बच्चों का एडमिशन लेने को तैयार नहीं है.
पुलिस ने लोगों को करवाया शांत
जाम और हंगामें की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. हालांकि गुस्साए लोगों ने विद्यालय के प्रधान को एक लिखित आवेदन भी दिया. वहीं, अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से 2 दिन बाद आकर मिलने को कहा गया है. अब देखना है कि स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चों की फीस माफ की जाती है या नहीं.