बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. मामला आईपीएस विकास वैभव से जुड़ा हुआ है. विरोध कर रहे लोगों ने आईजी विकास वैभव की फोटो लेकर समर्थन में नारे लगाए. बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आखिरी दिन है. इस यात्रा के दौरान ही सीएम नीतीश को लोगों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम की सुरक्षा में तैनात अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- Patna News: विकास वैभव के समर्थन में सड़क पर उतरे गुरु रहमान, कहा- DG मैडम को तुरंत बर्खास्त करें CM
''नीतीश जी आपकी सुशासन की सरकार में गलत हो रहा है. आप ऐसे ईमानदार अफसर पर जो कार्रवाई कर रहे हैं वो बहुत ही गलत है. क्या कर्तव्यनिष्ठ अफसर के साथ गाली देने वाला व्यवहार सही है? एक इमानदार अफसर को गाली देना ठीक है? अभी तो हम लोगों ने सिर्फ फोटो दिखाया है. कल अगर सड़क पर आना पड़े तो हम लोग प्रदर्शन करेंगे.''- अंकित कुमार, प्रदर्शनकारी
'विकास वैभव पर कार्रवाई ठीक नहीं नीतीश जी' : समाधान यात्रा के दौरान बैरिकेडिंग के दोनों ओर विकास वैभव के समर्थन में लोगों ने 'जिंदाबाद' के भी लगाए. यही नहीं उनके समर्थन में लोग आईपीएस विकास वैभव के फोटो भी लहराने लगे. इस दौरान सीएम सुरक्षा के लोगों ने तेजी दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीछे धकेला. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि आईजी विकास वैभव पर की जा रही कार्रवाई ठीक नहीं है. वो एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अफसर हैं. ऐसे अफसरों के साथ दुर्व्यवहार होगा तो ये ठीक नहीं है.
क्या है मामला? : दरअसल, आईपीएस विकास वैभव ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर डीजी शोभा अहोतकर के उपर गाली देने का आरोप लगाया था. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया था जिसको आधार बनाते हुए उनसे डीजी शोभा अहोतकर ने स्पष्टीकरण मांगा था. अपने स्पष्टीकरण में आईपीएस विकास वैभव ने कहा था कि मीटिंग में मैडम 'बिहारी' कहर अपशब्द कहती थीं.