बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा प्रखंड के कोरैय पंचायत के रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर से शुक्रवार को बजरंग दल और बीजेपी, संघ परिवार के द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा ठाकुरबाड़ी परिसर से लेकर सुजानपुर, हरकपूरा समेत पूरे पंचायत का भ्रमण किया.
ये भी पढ़ें..मृतक किसानों के परिवारों को 5 लाख रुपये और सरकार नौकरी : पंजाब सीएम
शोभायात्रा में जय श्रीराम के जम कर लगे नारे
इस दौरान विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, बीजेपी संघ परिवार एवं ग्राम वासियों की ओर से निकाली गयी शोभायात्रा में जय श्रीराम के जम कर नारे लगाये गए. युवा छात्र नेता अभिषेक कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता कौशल कुमार के नेतृत्व में ये शोभा यात्रा निकाली गई.
ये भी पढ़ें..जयंती विशेष : ब्रिटिश एजेंटों की आंखों में धूल झोंक जर्मनी पहुंचे थे नेताजी
भव्य शोभायात्रा निकालकर चला रहे जागरूकता अभियान
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश कुमार एवं अभाविप विभाग संयोजक बेगूसराय समस्तीपुर कन्हैया कुमार ने कहा कि बरसों से हिंदू समाज एवं भारत वासियों की मांग थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. आज यह पूरे भारत का आम जनमानस राम मंदिर निर्माण होने के उपलक्ष्य में गांव-गांव, शहर- शहर पंचायत भव्य शोभायात्रा निकालकर जागरूकता अभियान चला रहे है. साथ ही भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि धन संग्रह का ये अभियान हर एक वार्ड, पंचायत एवं मोहल्ले में करेंगे ताकि राम लला का भव्य मंदिर अयोध्या में बन सके.
मौके पर कई लोग मौजूद
इस मौके पर उपस्थित संघ से सुशील सिंघानिया दिव्यांशु, बृजेश कुमार, कौशल कुमार, विक्रम कुमार, गोपी कुमार, अमृतांशु कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, महंत रामाश्रय दास, कुणाल कुमार, अंकुश कुमार, प्रशांत कुमार, मयंक कुमार, राजन सिंह, चंदन कुमार, शंभू कुमार चंद्र प्रकाश कुमार आदि लोगों ने भव्य शोभायात्रा में अपनी सहभागिता प्रदान किया.