ETV Bharat / state

डाकघर ने बनाया रिकॉर्ड- AEPS के माध्यम से एक करोड़ 62 लाख का किया गया पेमेंट - बेगूसराय डाकघर ने एक करोड़ का किया पेमेंट

बेगूसराय में डाकघर ने एईपीस के माध्यम से एक करोड़ 62 लाख का पेमेंट कर रिकॉर्ड बनाया है. इसको लेकर डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने सभी को सम्मानित किया है.

begusarai
प्रशस्ति पत्र देते अधिकारी
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:22 PM IST

बेगूसराय: डाक प्रमंडल में एक दिन में कुल एक करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान एईपीस के माध्यम से किसी भी बैंक में जमा राशि की निकासी 2 हजार 988 खाताधारक के घर पर ही जाकर की गई. इनमें से अकेले कमल किशोर, शाखा डाकपाल, सुर्यपुरा बीओ (भगवानपुर उपडाकघर) ने 11.50 लाख रुपये का भुगतान करके अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में बेगूसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय प्रमंडल में भी कमल किशोर, शाखा डाकपाल प्रथम, दूसरे स्थान पर राज दुलारी देवी शाखा डाकपाल, ईशापुर और तीसरे स्थान पर युगल किशोर राय शाखा डाकपाल, राजापुर रहे.

डाकघर में किया गया सम्मानित
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शनिवार को डाक अधीक्षक बेगूसराय अरविंद कुमार सिंह की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र और शाल देकर बरौनी उप डाकघर के प्रांगण में सम्मानित किया गया. अरुण कुमार गांधी सहायक डाक अधीक्षक को भी उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.

डाकघर में वृक्षारोपण
इस अवसर पर डाक अधीक्षक, सहायक डाक अधीक्षक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर ने बरौनी उप डाकघर के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया. मौके पर बरौनी उप डाकघर के उप डाकपाल और सभी कर्मचारी की ओर से वृक्षारोपण में सहयोग किया गया.

बेगूसराय: डाक प्रमंडल में एक दिन में कुल एक करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान एईपीस के माध्यम से किसी भी बैंक में जमा राशि की निकासी 2 हजार 988 खाताधारक के घर पर ही जाकर की गई. इनमें से अकेले कमल किशोर, शाखा डाकपाल, सुर्यपुरा बीओ (भगवानपुर उपडाकघर) ने 11.50 लाख रुपये का भुगतान करके अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में बेगूसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय प्रमंडल में भी कमल किशोर, शाखा डाकपाल प्रथम, दूसरे स्थान पर राज दुलारी देवी शाखा डाकपाल, ईशापुर और तीसरे स्थान पर युगल किशोर राय शाखा डाकपाल, राजापुर रहे.

डाकघर में किया गया सम्मानित
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शनिवार को डाक अधीक्षक बेगूसराय अरविंद कुमार सिंह की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र और शाल देकर बरौनी उप डाकघर के प्रांगण में सम्मानित किया गया. अरुण कुमार गांधी सहायक डाक अधीक्षक को भी उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.

डाकघर में वृक्षारोपण
इस अवसर पर डाक अधीक्षक, सहायक डाक अधीक्षक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर ने बरौनी उप डाकघर के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया. मौके पर बरौनी उप डाकघर के उप डाकपाल और सभी कर्मचारी की ओर से वृक्षारोपण में सहयोग किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.