बेगूसराय: वनद्वार में चल रहे महादलितों के अवैध कब्जा मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके चलते एक बार फिर से कब्जाधारियों ने बवाल भी किया. उन्होंने अपनी झोपड़ियों में आग लगा दी.
कार्रवाई करने गई पुलिस को 60 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराने में पसीने छूट गए. मामले में कब्जाधारियों ने जमकर उत्पात मचाया. लिहाजा, पुलिस पर जमकर पथराव भी किया गया. वहीं, पूरे इंतजाम के साथ गई पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग हालात पर काबू पाया.
पूरी तैयारी से पहुंचा प्रशासन
एसडीओ सदर बेगूसराय संजीव कुमार ने बताया कि लगभग 60 एकड़ जमीन पर कब्जा किये हुए थे. हम पूरी तैयारी के साथ मौके पर मौजूद थे. तनाव पूर्ण माहौल के बीच झोपड़ियों में आग लगा दी गई थी. लेकिन फायर ब्रिगेड ने मोर्चा संभाल आग बुझा दी.
इसी मामले में घायल हुए थे दर्जनों पुलिस कर्मी
वनद्वार के पीड़ित किसान पटना से लेकर दिल्ली तक के नेताओं से अपने जमीन को अवैध मुक्त कराने की गुहार लगाते रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन को भी कई बार कब्जाधारियों की हिंसा का शिकार होना पड़ा है. पिछले साल दिसंबर में तकरीबन एक दर्जन पुलिस कर्मी हुई हिंसा में घायल हो गए थे.