बेगूसराय: जिले को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यहां कोरोना के 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. इस कारण अब यहां लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है. लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो पुलिस के बर्बर चेहरे को भी दर्शाता है. कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद राज्य सरकार ने यहां पर अतिरिक्त छह कंपनी सुरक्षा बल और बड़ी संख्या में अधिकारी को तैनात किया है. लॉक डाउन को लेकर जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस की सख्ती दिख रही है. बार-बार मना करने के बाद भी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले सामने आने के बाद अब पुलिस काफी उग्र हो गई.
सड़क पर लेटने के लिए किया मजबूर
छोराही थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक सवार युवकों को पहले तो पकड़ा और जमकर पिटाई की. इसके बाद उनसे माफी मंगवाया और काफी दूर तक गंदे पानी और कीचड़ से सने सड़क पर लेटने को मजबूर कर दिया. इस दौरान पुलिस की मंशा जो भी रही हो, लेकिन इस बात का अंदाजा पुलिस को नहीं रहा कि गंदे पानी और कीचड़ से सने सड़क पर लेटने से युवक संक्रमण का शिकार हो सकता है. तो इसके लिए कौन जवाबदेह होगा. इसी तरह कुछ और भी सूचना सामने आई है, जिसमे बच्चों को साइकिल उठाने को मजबूर किया गया है.
लॉकडाउन में पुलिस सख्त
फिलहाल जो भी हो पुलिस की सख्ती लॉकडाउन में समझ में आती है, लेकिन पुलिस को भी ये याद रखना होगा कि वह आम लोगों की सुरक्षा के लिए यहां भेजे गए हैं.
डिस्क्लेमर- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.