बेगूसराय: जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ जारी अभियान में छौराही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को एक मारुति सुजुकी कार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, कारोबारी के पास से पुलिस ने कुल 2 हजार 198 लीटर शराब बरामद किया हैं.वहीं, गिरफ्तार युवक की पहचान मिलन कुमार पिता टुना दास गांव भुसवर बसौना थाना विभूति पुर जिला समस्तीपुर के रुप में किया गया है. मंझौल के डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस इस की जानकारी दी.
पुलिस ने किए शराब जब्त
'गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर पंचायत अंतर्गत बरीजाना गावँ के निकट बरीजाना निवासी बीजू साहू के गाछी से कुल 2 हजार 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. वहीं, इस कारोबार में शामिल चार अन्य की जानकारी गिरफ्तार युवक ने दी है. जिसकी पहचान अभिषेक कुमार महतो, पिता पन्ना लाल महतो गांव कुम्भी थाना चेरियाबरियारपुर, अमरजीत कुमार बलुआहा खोदाबनदपुर, अरुण यादव गांव बरीजाना, छौराही और मुकेश पासवान पिता रामवहादुर पासवान के रूप में की गई है.' - सतेंद्र कुमार, डीएसपी
यह भी पढ़ें - भोजपुरः वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, दो कारोबारी भी गिरफ्तार
अवैध कारोबार के खुलासे
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. फिर भी आए दिन इसके अवैध कारोबार का मामला सामने आता है. पुलिस और सरकार इसपर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लगा पा रही है.