ETV Bharat / state

बेगूसराय: डबल मर्डर के मुख्य आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 6:24 PM IST

भरौल में हुए डबल मर्डर केस के मुख्य अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं, तीन अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. इन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय: जिला पुलिस ने भरौल में हुए डबल मर्डर केस में संलिप्त एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. रंगदारी के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

3 और 4 फरवरी की मध्य रात्रि बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड के लिए पुलिस ने टीम गठित कर मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भुल्ला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी इन्फॉकान प्राइवेट लिमिटेड से टेंडर का 5 प्रतिशत हिस्से की रंगदारी मांगी गई थी. ऐसा नहीं करने पर एक मुंशी रजनीश कुमार और जेसीबी चालक मो. कैसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बेगूसराय से पवन की रिपोर्ट

तीन अपराधी हैं फरार
पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में एक खास टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा निवासी झूला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया. हत्याकांड में शामिल अन्य तीन अपराधी फरार चल रहे हैं. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि फरार अन्य तीन अपराधियों मोनू कुमार, और विधान कुमार सहित एक अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है.

बेगूसराय: जिला पुलिस ने भरौल में हुए डबल मर्डर केस में संलिप्त एक कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. रंगदारी के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

3 और 4 फरवरी की मध्य रात्रि बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड के लिए पुलिस ने टीम गठित कर मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भुल्ला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी इन्फॉकान प्राइवेट लिमिटेड से टेंडर का 5 प्रतिशत हिस्से की रंगदारी मांगी गई थी. ऐसा नहीं करने पर एक मुंशी रजनीश कुमार और जेसीबी चालक मो. कैसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बेगूसराय से पवन की रिपोर्ट

तीन अपराधी हैं फरार
पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में एक खास टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा निवासी झूला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया. हत्याकांड में शामिल अन्य तीन अपराधी फरार चल रहे हैं. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि फरार अन्य तीन अपराधियों मोनू कुमार, और विधान कुमार सहित एक अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:रेडी टू अपलोड ।

भरौल डबल मर्डर मामले में एक गिरफ्तार, एक देसी कट्टा चार जिंदा कार्टूश बरामद ।

रंगदारी के लिए ड्राइवर और मजदूर की गोली मारकर हुई थी हत्या । ।

टेंडर का 5 प्रतिशत मांगी गई थी रंगदारी ।

बेगूसराय में 3 और 4 फरवरी की मध्य रात्रि बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव में अपराधियों द्वारा दो लोगों की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । रंगदारी के लिए हुए इस हत्या मामले में पुलिस की एक खास टीम ने भुल्ला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है । Body:बेगूसराय में चर्चित भरौल हत्याकांड मामले में पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है । इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल भूला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है । बताते चले कि सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी इन्फॉकान प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से टेंडर का 5 प्रतिशत रंगदारी की मांग की गई थी । ऐसा नही करने पर एक मुंशी रजनीश कुमार और जेसीवी चालक मो कैशर को गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
बाइट- अवकाश कुमार - एसपी बेगुसराय,
भियो - पुलिस के मुताबिक इस हत्या कांड में एक खास टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा निवासी झूला उर्फ सचिन उर्फ संजीव कुमार को गिरफ्तार किया । इस हत्या मामले में 3 अन्य अपराधी शामिल थे । एसपी के मुताविक इस हत्या कांड में शामिल मोनू कुमार, और विधान कुमार सहित एक अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
बाइट - अवकाश कुमार - एसपी बेगुसरायConclusion:फिलहाल इस संबंध में पुलिस का कहना है कि भरौल गांव में सड़क निर्माण और बिजली के काम में लगी कंपनियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी जब उनका काम शुरू होगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.