बेगूसरायः जिला पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब तेघड़ा बाजार स्थित राजलक्ष्मी स्वर्ण आभूषण की दुकान पर हुई लूट की बड़ी वारदात का खुलासा हुआ. पुलिस मामले में संलिप्त 11 आरोपियों को गिरफ़्तार करने में कामयाब हुई.
इस मामले में गिरफ्तार अपरोपियों के पास से पुलिस ने 3,489 किलो स्वर्ण आभूषण, 1,150 किलो चांदी के आभूषण, एक पिस्टल, चार देसी कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, एक बोलोरो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की. बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार का दावा है कि इन अपरोपियों की गिरफ्तारी से लूट की अन्य चार मामले का भी उद्भेदन हुआ है.
गठित की गई थी खास टीम
बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेघरा बाजार में 28 अगस्त को नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने राजलक्ष्मी स्वर्ण आभूषण की दुकान पर दो किलो छह सौ ग्यारह ग्राम स्वर्ण आभूषण की लूट की थी. दिनदहाड़े लूट की इस घटना में अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी.
इस बड़ी वारदात के बाद लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे थे. लेकिन बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने इस कांड के उद्भेदन के लिए एक खास टीम का गठन किया था. जिसमें एडीपीओ सदर , एसडीपीओ तेघड़ा , तेघड़ा थाना प्रभारी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
कई किलोग्राम सोना और चांदी बरामद
इसके अलावा इसमें टेक्निकल टीम को भी लगाया गया था. जिसके बाद टेक्निकल और मैनुअल आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार के अनुसार इन्ही अपराधियों ने बीहट बाजार में भी एक स्वर्ण आभूषण की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इस मामले में पुलिस ने रामगति उर्फ लहरा, राजा कुमार, दुलार कुमार , मिंटू कुमार, चंदन कुमार,गुलशन कुमार, सोनू कुमार, मंजेश कुमार,विशेश्वर कुमार, हिप्पी कुमार और निशा कुमारी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 3489 किलोग्राम सोना, 1150 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं.
'कई अपराधिक वारदातों के दिया अंजाम'
गिरफ्तार अपराधियों ने बिहट बाजार में राजेश ज्वेलर्स से हुए लूट, एफसीआई ओपी क्षेत्र के बिहट रिफायनरी रोड में रिलायंस ट्रेंड्स के मैनेजर आनंद कुमार से लूट के प्रयास के दौरान फायरिंग करने, धत्ता मोड़ के आगे सिसवा ढाला के पास रिफाइनरी कर्मचारी के 12 सौ रुपये लूटने ,एटीएम कार्ड और मोटरसाइकिल की चाबी लूट के अलावा रतनपुर ओपी क्षेत्र में स्कूटी लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिला के कई थानों में इनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.