बेगूसरायः छात्रों के बीच गद्य और पद्य शिक्षा की रुचि जगाने के लिए जिले के लोहियानगर बाइट कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में काव्य पाठ का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि प्रफुल्ल मिश्रा ने एकल काव्य पाठ किया.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश कुलदीप फज्जा
रुचि दिखायें युवा
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को साहित्य, संगीत एवं विलुप्त हो रही लोक कलाओं में अपनी रुचि दिखानी चाहिए. इन विधाओं से युवाओं के जुड़ने से यह पुष्पित व पल्लवित होगी.
इसे भी पढ़ेंःपीएम किसान सम्मान निधि पर सइबर ठगों की नजर, बड़ा खेल कर दिया है
तालियों से गूंज उठा हॉल
कवि प्रफुल्ल मिश्रा ने जैसे ही अपनी कविता "सच है अपनी जीत पर हम आज भी अड़े हैं, मेरे सपने कल भी बड़े थे, आज भी बड़े हैं " का काव्य पाठ किया, छात्रों की तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा. इस मौके पर "बेगूसराय कुछ खास है" नामक कविता ने सभी छात्रों को अपनी माटी से प्रेम करने की नसीहत दी. इस मौके पर आईएमए सचिव रंजन कुमार चौधरी ने "कोशिश कर हल निकलेगा, आज नहीं तो कल निकलेगा" नामक कविता से छात्रों में जोश भरने का काम किया. इस कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस, रोशन कुमार, चंदन कुमार, रजनीकांत, अशोक झा, गोविंद कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.