ETV Bharat / state

बेगूसराय: शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल, प्रशासनिक व्यवस्था से लोग नाराज - COLD IN BEGUSARAI

जिले में ठंड और शीतलहर के बीच पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. पछुआ हवा ने लोगों को घरों में बंद रहने पर विवश कर दिया. कनकनी के प्रकोप को लेकर बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य चौक-चौराहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़ नहीं देखी गई.

begusarai
बेगूसराय में शीतलहर का प्रकोप
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:15 AM IST

बेगूसराय: जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. कंपकपाती ठंड ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. इससे बचने के लिए लोग जगह-जगह कचरे में आग लगा कर ठंढ़ से बचने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम द्वारा उलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में खासी नाराजगी है.

अलाव की व्यवस्था नहीं होने से नाराजगी
बेगूसराय में सरकारी दावों की पोल खोलती एक तस्वीर हर जगह देखने को मिल जाती है. जहा ठंड से बचने के लिए लोग कचड़े को जमा कर उसका उपयोग आग सेंकने के लिए कर रहे हैं. भीषण ठंड के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका

जुगाड़ टेक्नोलॉजी बना एकमात्र सहारा
इस सम्बन्ध में दुकानदार सुदर्शन सिंह ने बताया कि जैसे-तैसे कचरा चुनकर उनमें आग लगाकर जिन्दगी बचा रहे हैं. बिनय सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था ठंड से बचने के लिए नहीं की गई है. खुद के पैसे से अलाव खरीद कर जला रहे हैं. लेकिन प्रशासन को इनकी चिंता नहीं है. वहीं, मनोज मालाकार ने बताया कि नगर निगम की ओर से अलावा की कोई व्यवस्था नहीं है. जुगाड़ से आग जला कर जान बचा रहे हैं.

ठंड और शीतलहर से राहत नहीं
फिलहाल जिला में ठंढ़ का कहर जारी है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होना कहीं ना कहीं प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अलाव की सुविधा नहीं दिख रही है. ठंड को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

बेगूसराय: जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. कंपकपाती ठंड ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. इससे बचने के लिए लोग जगह-जगह कचरे में आग लगा कर ठंढ़ से बचने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे हैं. बावजूद इसके नगर निगम द्वारा उलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में खासी नाराजगी है.

अलाव की व्यवस्था नहीं होने से नाराजगी
बेगूसराय में सरकारी दावों की पोल खोलती एक तस्वीर हर जगह देखने को मिल जाती है. जहा ठंड से बचने के लिए लोग कचड़े को जमा कर उसका उपयोग आग सेंकने के लिए कर रहे हैं. भीषण ठंड के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका

जुगाड़ टेक्नोलॉजी बना एकमात्र सहारा
इस सम्बन्ध में दुकानदार सुदर्शन सिंह ने बताया कि जैसे-तैसे कचरा चुनकर उनमें आग लगाकर जिन्दगी बचा रहे हैं. बिनय सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था ठंड से बचने के लिए नहीं की गई है. खुद के पैसे से अलाव खरीद कर जला रहे हैं. लेकिन प्रशासन को इनकी चिंता नहीं है. वहीं, मनोज मालाकार ने बताया कि नगर निगम की ओर से अलावा की कोई व्यवस्था नहीं है. जुगाड़ से आग जला कर जान बचा रहे हैं.

ठंड और शीतलहर से राहत नहीं
फिलहाल जिला में ठंढ़ का कहर जारी है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होना कहीं ना कहीं प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अलाव की सुविधा नहीं दिख रही है. ठंड को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की व्यवस्था करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.