बेगूसराय: जिले के बलिया में बुधवार को एक युवक का अपहरण के बाद हत्या से नाराज लोगों ने बलिया-खगड़िया एनएच-31 को जामकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया. बता दें कि मंगलवार को बालाचक सदानंदपुर के रहने वाले रौशन कुमार का अपहरण उसके दोस्तों ने ही कर लिया था. जिसके बाद उसका शव बुधवार को खगड़िया में मिला.
टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
इस बात की लिखित शिकायत मंगलवार को ही बलिया पुलिस को दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. पुलिस की इस लापरवाही से नाराज लोगों ने एनएच-31 को जाम कर जमकर हंगामा किया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बलिया थाना क्षेत्र के वालाचक, सदानंदपुर गांव के रहने वाले रामशरण शर्मा का पुत्र रोशन कुमार मंगलवार की शाम से लापता था. ये घटना उस वक्त घटी जब उसके मोबाइल पर उसके एक दोस्त का फोन आया और वो अपने एक साथी के साथ उस दोस्त से मिलने गया.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
वहां पहुंचने पर रोशन ने अपने साथी को बाहर इंतजार करने को कहा और वो दोस्त से मिलने के लिए चला गया. काफी देर इंतजार के बाद जब रोशन वापस नहीं आया तो उसके दोस्त ने इस बात की सूचना परिवार वालों को दी. इस बात की शिकायत मंगलवार को ही पुलिस को दी गई थी. जिसमें परिवार वालों ने उसके दोस्त और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में परिवार वालों ने दोस्तों पर अपहरण कर हत्या करने की आशंका भी जताई थी.
जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज लोगों ने एनएच-31 पर जमकर हंगामा किया. जिसकी वजह से खगड़िया की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.