ETV Bharat / state

Begusarai News: मरीज की मौत के बाद भड़का आक्रोश, सड़क जाम और रोड़ेबाजी.. पुलिस का लाठीचार्ज

बिहार के बेगूसराय में निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत (Death of Patient in Begusarai Private Hospital) के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया, जिसके बाद भीड़ काबू में आई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में मरीज की मौत पर बवाल
बेगूसराय में मरीज की मौत पर बवाल
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 2:19 PM IST

बेगूसराय में मरीज की मौत पर बवाल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत (Death of Patient in Begusarai) के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान पुलिस की लाठी चार्ज और धक्का मुक्की से नाराज लोगों ने पत्थरबाजी की. परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में निजी अस्पताल के कर्मियों से मारपीट भी की. लोगों का आरोप है कि डॉक्टर और कंपाउंडर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई है. घटना के सामने आने के बाद डॉक्टर और कई कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. परिजनों का आरोप है कि मरीज के पैर में दर्द था जिसे डॉक्टर के द्वारा सही तरीके से नहीं देखा गया बल्कि उसे गलत दवा देने से उसकी तबीयत और बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-बेगूसराय में इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत, परिजनों ने किया क्लीनिक में हंगामा

मरीज की मौत के बाद भड़का आक्रोश: घटना नगर थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक की है. मृतक घर का इकलौता संतान था जिसकी मौत से लोगों में काफी मायूसी और नाराजगी है. गुस्साए परिजनों ने शहर के नगरपालिका चौक स्थित सड़क को जाम कर दिया. वहीं जमकर बबाल काटते हुए पत्थरबाजी की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक के पास एक क्लिनिक का है. मृतक की पहचान की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी स्वर्गीय नाथो राम के 32 वर्षीय पुत्र लालबाबू राम के रूप मे हुई है. परिजन विकास कुमार ने बताया की मामूली पैर में दर्द की शिकायत लेकर पीड़ित इलाज कराने बाइक पर सवार होकर आया था.

"लालबाबू राम मामूली पैर में दर्द की शिकायत लेकर निजी अस्पताल इलाज कराने बाइक पर सवार होकर आए थे. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो गई है. अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उन्हे देखने नहीं आया और ना ही उनका सही तरीके से इलाज किया गया." -विकास कुमार, परिजन

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: घरवालों ने साफ-तौर पर डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. मौत पर बवाल होने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर लोग उग्र हो गए और रोड़ेबाजी करने लगे. इस दौरान महिला एवं पुरुष सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ रहे. महिला परिजन ने आरोप लगाया है कि भर्ती होने के बाद एक बार के बाद चिकित्सक पलट कर देखने नहीं आए और कंपाउंडर के द्वारा ही सब कुछ किया गया है.

बेगूसराय में मरीज की मौत पर बवाल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत (Death of Patient in Begusarai) के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान पुलिस की लाठी चार्ज और धक्का मुक्की से नाराज लोगों ने पत्थरबाजी की. परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में निजी अस्पताल के कर्मियों से मारपीट भी की. लोगों का आरोप है कि डॉक्टर और कंपाउंडर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई है. घटना के सामने आने के बाद डॉक्टर और कई कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. परिजनों का आरोप है कि मरीज के पैर में दर्द था जिसे डॉक्टर के द्वारा सही तरीके से नहीं देखा गया बल्कि उसे गलत दवा देने से उसकी तबीयत और बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-बेगूसराय में इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत, परिजनों ने किया क्लीनिक में हंगामा

मरीज की मौत के बाद भड़का आक्रोश: घटना नगर थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक की है. मृतक घर का इकलौता संतान था जिसकी मौत से लोगों में काफी मायूसी और नाराजगी है. गुस्साए परिजनों ने शहर के नगरपालिका चौक स्थित सड़क को जाम कर दिया. वहीं जमकर बबाल काटते हुए पत्थरबाजी की और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामला नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक के पास एक क्लिनिक का है. मृतक की पहचान की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी स्वर्गीय नाथो राम के 32 वर्षीय पुत्र लालबाबू राम के रूप मे हुई है. परिजन विकास कुमार ने बताया की मामूली पैर में दर्द की शिकायत लेकर पीड़ित इलाज कराने बाइक पर सवार होकर आया था.

"लालबाबू राम मामूली पैर में दर्द की शिकायत लेकर निजी अस्पताल इलाज कराने बाइक पर सवार होकर आए थे. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो गई है. अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उन्हे देखने नहीं आया और ना ही उनका सही तरीके से इलाज किया गया." -विकास कुमार, परिजन

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: घरवालों ने साफ-तौर पर डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया कि लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. मौत पर बवाल होने की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर लोग उग्र हो गए और रोड़ेबाजी करने लगे. इस दौरान महिला एवं पुरुष सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ रहे. महिला परिजन ने आरोप लगाया है कि भर्ती होने के बाद एक बार के बाद चिकित्सक पलट कर देखने नहीं आए और कंपाउंडर के द्वारा ही सब कुछ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.