बेगूसराय: नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान के पास शुक्रवार को कुछ लोगों ने चोरी करने के आरोप में दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. काली स्थान में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. इसी दौरान चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. आए दिन ऐसा ही नजारा इस जगह पर देखा जाता है. इसी शक के आधार पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने 2 लोगों को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
शादी में शामिल होने आईं थी महिलाएं
बता दें कि काली स्थान में आए दिन शादी-विवाह का आयोजन होता रहता है. इसका लाभ उठाकर चोर दूर-दराज से आए लोगों के सामानों की या तो चोरी कर लेते हैं या फिर उन्हें डरा धमकाकर जेवरात छीन कर भाग जाते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुछ महिलाएं शादी में शामिल होने के लिए काली स्थान आई थीं. जहां कुछ लड़कों ने उन्हें रोककर उनके जेवरात छीन लिए और वहां से भाग गए.
आरोपी युवकों को किया पुलिस के हवाले
घटना के बाद कुछ लोगों ने शक के आधार पर जब दो युवकों को पकड़ा तो वो भागने लगे. जिसका पीछा कर लोगों ने उन्हें पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. काली स्थान में सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. फिलहाल इस घटना में लोगों ने आरोपी दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.