बेगूसराय: जिले के बलिया अनुमंडल अस्पताल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि अस्पताल में मरीज इलाज के लिए आते हैं तो अस्पताल में न ही डॉक्टर रहते हैं और न ही कर्मी मौजूद रहते हैं.
'इलाज के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं थे मौजूद'
बताया जा रहा है कि बलिया लखमिनिया की रहने वाली एक महिला इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी. लेकिन उस वक्त अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर थे और न ही कोई कर्मी मौजूद थे. महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला सांस की बीमारी से पीड़ित है. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से वह दो घंटे तक तड़पती रही, लेकिन इसके बावजूद वहां न तो कोई कर्मी आया और न ही डॉक्टर आए.
परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि महिला काफी सीरियस थी. लेकिन उनके इलाज के लिए अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बलिया सीएचसी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना से अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, महिला के परिजनों का कहना है कि उनकी ओर से तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. बहरहाल इस घटना में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं, मामला शांत होने के बाद अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.