बेगूसराय: जिले के डफरपुर पंचायत स्थित ठाकुरवारी में कृषि कानून के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया गया. जहां जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.
सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा बिहार में 92.3 प्रतिशत लोग है जिनके पास एक बीघा जमीन नहीं है. वहीं, यह वो लोग है जो जिनके पास जिंदगी जीने के लिए कुछ भी जमीन नहीं है. ये वो लोग है जो मजदूर है. खेतों की बटाई करते है और बंधुआ मजदूर है. ऐसे में ये कृषि बिल का क्या औचित्य है.
ये भी पढ़ें - बेतिया: किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कृषि कानून के खिलाफ निकाला जुलूस
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव युवा शक्ति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.