बेगूसराय : बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र (Birpur police station area of Begusarai) के पर्रा के एक पेंटर की गोवा में काम करने के दौरान बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई. पर्रा वार्ड दस निवासी तेजो महतो के 27 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार गोवा के टाली गंज पेंटिंग का काम कर रहा था. पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की चीख पुकार मज गयी. पर्रा वार्ड नंबर 10 समेत आसपास के मोहल्ले में गमगीन माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में महिला से 20 हजार की ठगी, रुपये में रबड़ लगाने के बहाने ने उड़ाए पैसे
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल : पत्नी आरती कुमारी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मो. असजद, पंसस नवीन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. प्रशासन से उचित सरकारी सहायता की मांग की. मृतक की पत्नी आरती कुमारी आंगनबाड़ी सेविका में कार्यरत है. धीरज की शादी 2015 में हुई थी. मृतक को एक 3 वर्ष का मात्र पुत्र है.
"गोवा के टाली गंज में पेंटर का काम करता था. वह बिल्डिंग को पेंट कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसल कर नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रशासन से उचित सरकारी सहायता की मांग की गयी है." -परिजन
ये भी पढ़ें : पटना: गंगाजल उद्वह योजना में काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत