बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव के समीप NH-28 पर तेज गति से आ रही एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है.
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
मृतक की पहचान रानी गांव के रहने वाले रामानंद राय के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार रामानंद राय किसी काम से एक अन्य व्यक्ति के साथ घर से निकला था. सड़क पार करने के दौरान एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस घटना में मौजूद दूसरे लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पर बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.