बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार हो रहा है. वहीं, बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर चकदीलार चौक के पास एनएच-28 के पास बीते 10 दिसम्बर को सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उसके पिता का इलाज चल रहा है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक की पहचान रसीदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी रामदेव पंडित के पुत्र भूषण पंडित के रूप में की गई है. वहीं, घायल रामदेव पंडित का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि भूषण पंडित अपने पिता से मिलने राजीव लाइन होटल के पास डेरा पर गया था, कुछ देर बाद अपने पिता के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बस की ठोकर से पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए.
सरकारी लाभ देने का अश्वासन
घटना के बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को पुत्र की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही बछवारा एएसआई आनंदी सिंह, सीईओ नेहा कुमारी और बछवारा क्षेत्र संख्या दो के जिला परिषद सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष दुलारचंद साहनी मौके पर पहुंचे. इस मामले में सीईओ और दूसरे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को कागजात को पूरा करने के बाद सरकारी लाभ देने का अश्वासन दिया है.