बेगूसरायः जिले में एक बार फिर बिजली की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के बछबाड़ा थाना इलाके की बताई जा रही है. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 14 चमथा रैली के रहने वाले सुबोध राय के रूप में हुई है. पंखे के टूटने से उसे करंट लगा था.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: जाले में स्कूल में करंट से छात्रा की मौत, 9 छात्र घायल, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
मृतक के छोटे भाई संतोष राय ने बताया कि वह अपने फूस के घर में सो रहे थे. तभी अचानक बिजली का पंखा टूट कर शरीर पर गिर गया. उसने बताया कि बिजली प्रवाहित होने के कारण पंखे की तार शरीर में लिपट गयी. जिससे उसके शरीर मे बिजली प्रवाहित हो गया और उसकी अस्पताज पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बछबाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.