बेगूसराय: जिले में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. परिजनों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने और एसडीआरएफ के सहयोग से नदी में तलाश शुरू कर दी गई. वही, घटना 24 घंटे के बाद पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर लिया. मृतक की पहचान पवरा गांव निवासी मुजफ्फर हुसैन के पुत्र मो. नोशाद के रूप में हुई है.
नदी में नहाने गया था युवक
स्थानीय मो. शकील ने बताया कि शनिवार की सुबह वह बूढ़ी गंडक नदी के बौधि घाट पर नहाने के लिए गया था . काफी देर तक जब नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर इसकी सूचना मंझौल अनुमंडल प्रशासन को दी .जिसके बाद मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार और सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम के साथ शव की तलाश में जुट गए. घटना के 24 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल लिया.
मुआवजे की मांग
घटना के बाद जदयू जिला महासचिव विकास कुशवाहा और स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मुआवजे की मांग की गई. वहीं, इस घटना को लेकर सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद अगर मौत डुबकर हुई होगी तो आपदा विभाग की ओर से सहायता की जायेगी.