बेगूसराय: जिले में शुक्रवार की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में जहां एक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, दूसरी घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के रमजानपुर एनएच-31 की है. जहां जहा अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बेतिया: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
भीषण सड़क हादसा
पहली घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की युवक अपनी बहन से मिलने पचंबा गांव जा रहा था. लौटने के दौरान डग्मरा पुल के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान चांदपुरा थाना क्षेत्र के दमदमा निवासी जनार्दन पासवान के पुत्र अरविंद पासवान के रुप में हुई है. वहीं, गश्ती कर रहे चंदपुरा थाने की पुलिस घायल हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत
वहीं, दूसरी घटना सहायक थाना लाखों क्षेत्र के रमजानपुर स्थित एनएच-31 की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी महावीर साह का पुत्र लोकनाथ साह के रूप में की हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शानिवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.