बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया में दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
डिवाइडर से टकराई बस
जानकारी के अनुसार डंडारी से आ रही सिटीराइड बस पोखरिया के पास डिवाइडर से टकरा गई. इस कारण बस ने अपना नियत्रंण खो दिया और कई बार पलटी खाते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं
एक मजदूर की मौत
मृतक की पहचान लखमीनिया निवासी महादेव शाह के पुत्र विकास सोनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विकास सोनी बेगूसराय में ही मजदूरी का काम करता था. सोमवार सुबह वह अपने काम पर ही जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया.
घायलों को भेजा अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया है.
-
आरा : बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो नाबालिग की डूबने से मौत@BiharPoliceCGRC @NDRFHQ #Ara #flood
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/XbzpHxGGn4
">आरा : बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो नाबालिग की डूबने से मौत@BiharPoliceCGRC @NDRFHQ #Ara #flood
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/XbzpHxGGn4आरा : बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो नाबालिग की डूबने से मौत@BiharPoliceCGRC @NDRFHQ #Ara #flood
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/XbzpHxGGn4
नशे में था ड्राइवर
लोगों के अनुसार बस का ड्राइवर नशे में था. जिसके कारण उसने अपना नियत्रंण खो दिया और बस डिवाइडर से टकरा गई. वहीं, घटना के वक्त मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया है.