बेगूसराय: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का कहना है कि मैं जब तक जिंदा रहूंगा बिहार की सड़कों को गड्ढे में तब्दील होने नहीं दूंगा. हमने ऐसी व्यवस्था की है कि अब ठेकेदार मनमानी नहीं कर पाएंगे और उन्हें 7 सालों तक सड़कों का मेंटेनेंस करना होगा. शुक्रवार को बेगूसराय में 24 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने ये बातें कही.
24 करोड़ की लागत से बनी सड़क
10 किलोमीटर की ये सड़क बेगूसराय शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. तकरीबन 24 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण मार्च तक होने की उम्मीद है. मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के विकास में श्रीकृष्ण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है और इसके बाद के लोगों ने इसे लूटने का काम किया है.
ग्रामीणों ने की थी सड़क की मांग
गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त बेगूसराय के नीमा चांदपुरा के ग्रामीणों ने मेरी चुनावी कैम्पेन रोककर इस सड़क निर्माण की मांग की थी. जीत के बाद केंद्र और राज्य सरकार से तालमेल कर इस सड़क के निर्माण को अपने प्रायरिटी में रखा था. आज नंदकिशोर यादव के साथ इस सड़क का शिलान्यास कर रहे हैं.
'17 सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द'
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि मैं जब तक जीवित रहूंगा बिहार की सड़कों को गड्ढे में तब्दील नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 182 सड़कें हैं जिनका निर्माण कार्य कराया जाएगा. लगभग 17 सौ किलोमीटर की इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा. मौके पर उन्होंने बताया कि बेगूसराय में तीन महत्वपूर्ण सड़कें स्वीकृत की गई हैं. बिहार में 182 में 50-52 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.