गाया: विश्व प्रसिद्ध बोधगया डायरिया के प्रकोप देखने को मिल रहा है. दो बच्चों समेत कुल तीन लोगों की अब तक मौत हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं. बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बोधगया के एक गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर बोधगया स्वास्थ्य केंद्र की टीम पहुंचकर इलाज में लगी हुई है.
गया में डायरिया से 3 मौत, कई बीमार : घटना बोधगया थाना क्षेत्र के मझौली गांव की है, जो पिछले कई दिनों से डायरिया के प्रकोप में है. इस कारण 7 और 10 साल की उम्र के दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं डायरिया फैलने से ग्रामीण नरेश यादव की पत्नी की भी मौत हो गई है. डायरिया के करण गंभीर रूप से लोग बीमार पड़ रहे हैं और उनकी मौत हो रही है, इस से गांव में दहशत व्याप्त है. गांव के लोगों के अनुसार बीते दो दिनों में दो बच्चों समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य केंद्र की टीम कर रही है कैंप: बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि डायरिया की चपेट में आए ग्रामीणों को दस्त और उल्टी की शिकायत है. हालांकि पहले ग्रामीण बीमार पड़ने पर आसपास के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे थे, लेकिन जैसे ही इस का प्रकोप बढ़ा गांव वाले घबरा गए और इसकी सूचना बोधगया स्वास्थ्य केंद्र को दी. सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया से मेडिकल टीम गांव पहुंची और कैंप कर रही है.
"बेहतर इलाज के लिए मरीजों को गया भी रेफर किया जा रहा है, मेडिकल टीम डायरिया फैलने का कारण भी पता लगा रही है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है." - डॉक्टर मनोज कुमार, प्रभारी, बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भोज के बाद बिगड़ी लोगों की तबीयत: गांव के रहने वाले अंबिका यादव ने बताया कि डायरिया के प्रकोप के कारण गांव में सन्नाटा पसर गया है. लोग बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. डायरिया फैलने के कारण पर लोगों का कहना है कि गांव के एक घर में भोज था, उसी के बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान सबसे पहले बच्चे बीमार हुए, उसके बाद बड़े लोग भी दस्त और उल्टी के शिकार हो गए.
"डायरिया से 7 वर्षीय गौरी, 10 वर्षीय मिथुन कुमार और नरेश यादव की पत्नी की मौत हो गई है, गांव में स्वास्थ्य केंद्र बोधगया की टीम डायरिया के प्रकोप पर काबू पाने में लगी हुई है."-अंबिका यादव, ग्रामीण
मेडिकल टीम को किया गया निर्देशित: जानकारी के अनुसार डायरिया से पीड़ित लोग कई स्थानों पर पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं. गया के सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार ने बताया कि कुछ लोग बोध गया अस्पताल में हैं, तो कुछ लोग करमौनी, बोधगया, दोमहान में भर्ती हुए हैं. डायरिया से तीन मौतों के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को निर्देश दिया गया है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है.
"बोधगया के मझौली गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम गांव में पहुंची है और वहां कैंप लगाकर डायरिया से बीमार लोगों का इलाज कर रही है. कुछ लोगों के मौत की भी सूचना मिल रही है."-डॉ. प्रभात कुमार, सिविल सर्जन, गया
पढ़ें-मुंगेर के असरगंज में डायरिया का कहर: दो बहनों की मौत, दो अन्य भाई-बहन अस्पताल में भर्ती - diarrhea in Munger