बेगूसराय: कोरोना वायरस के बढ़के प्रकोप को देखते हुए सरकारी की ओर से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सारे काम बंद पड़े हैं. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, हैबतपुर कोरिया में बच्चे के जन्म के 15 दिन बाद ही आर्थिक तंगी के कारण इलाज कराने में असमर्थ रहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी वजह से पूरा परिवार दाने दाने को मोहताज हो गया. ऐसे मे नागरिक कल्याण संस्थान की टीम ने पीड़ित के घर पहुंचकर उनके बीच मंगलवार को राहत सामग्री का वितरण किया. संथ्या की ओर से उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया गया.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की मदद
लॉकडाउन के बीच हैबतपुर कोरिया निवासी सूचित साहनी की बीमारी के कारण असमय मौत हो गई. जिसके बाद पत्नी रुक्मणी देवी सहित पांच नाबालिक बच्चियों के सामने भूखमरी की स्थिति हो गई. दाने दाने को मोहताज इस परिवार में मृतक के अलावा कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में नागरिक कल्याण संस्थान की टीम सचिव संजय गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को नयाटोला कोरिया वार्ड -1 गांव पहुंचकर इस परिवार को राहत सामग्री दी गई.
इलाज के अभाव में सूचित साहनी की मौत
जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय मृतक सूचित साहनी मनरेगा में मजदूर था. इसकी मौत फेफड़े के इफ्केशन के कारण हुई है. राहत सामग्री वितरण के मौके पर संगठन के महासचिव बादल कुमार, संस्थान सदस्य विनोद गुप्ता, भूपेन्दर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप साहनी, वार्ड सदस्य श्रीराम कुमार, रंजीत साहनी मौजूद रहे.