ETV Bharat / state

बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या, नाराज लोगों ने काटा बवाल

बिहार के बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या (Murder Of Businessman In Begusarai) हो गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान सड़क को लोगों ने जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : May 15, 2022, 9:43 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या (Murder Of Businessman In Begusarai) हुई है. शुक्रवार की देर शाम वाहन सवार अपराधियों ने बीज दुकान को बंद कराकर दुकानदार का अपहरण कर लिया. उसके बाद पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. वहीं, शव को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के चम्मन टोला स्थित खेत में फेंक दिया. व्यवसायी की हत्या के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. गुस्से में लोगों ने कचहरी चौक स्थित सड़क को घंटे भर के लिए जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायी वर्ग के लोगों की शिकायत पुलिस की कार्यशैली पर भी है. आक्रोशित भीड़ ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर टायर में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें: व्यवसायी ने मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर जहर देने का आरोप

मृतक की पहचान: परिजनों ने मृतक के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक का नाम प्रवीण कुमार है. उनलोगों का कहना था कि प्रवीण के अपहरण की जानकारी कुछ ही समय बाद नगर थाने की पुलिस को दी गयी थी. थाने की पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. नगर थाने के द्वारा किसी भी वरीय अधिकारी को सूचना नहीं दी गई कि जिले में किसी व्यवसायी की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है. जिस समय पुलिस को अपहरण की सूचना दी गई थी, उस समय से भी पुलिस कार्रवाई करती तो शायद प्रवीण की जान बच सकती थी.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: लोगों का कहना है कि पुलिस की टीम घटना की रात में सक्रिय होती और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालती तो शायद प्रवीण की हत्या नहीं होती. वहीं सैकड़ों लोग सुबह में नगर थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी. उसके बाद थानाध्यक्ष मृत व्यवसायी के दुकान पहुंचे और ताला तुड़वाकर देखा. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी का मेमोरी भरा हुआ है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. शव मिलने के बाद परिजन भी स्थानीय लोगों के साथ बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए. जिससे पूरे जिले की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. वहीं इस संबंध में मौके पर पहुंचे बेगूसराय के डीएसपी अमित कुमार के लाख समझाने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. ईटीवी के संवाददाता के साथ बातचीत में डीएसपी अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है. पुलिस अनुसंधान में अपराधी को पकड़ने के बेहद ही नजदीक पहुंच गई है. अपराधी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बीज व्यवसायी की हत्या (Murder Of Businessman In Begusarai) हुई है. शुक्रवार की देर शाम वाहन सवार अपराधियों ने बीज दुकान को बंद कराकर दुकानदार का अपहरण कर लिया. उसके बाद पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. वहीं, शव को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के चम्मन टोला स्थित खेत में फेंक दिया. व्यवसायी की हत्या के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. गुस्से में लोगों ने कचहरी चौक स्थित सड़क को घंटे भर के लिए जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायी वर्ग के लोगों की शिकायत पुलिस की कार्यशैली पर भी है. आक्रोशित भीड़ ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर टायर में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें: व्यवसायी ने मौत से ठीक पहले बनाया वीडियो, पत्नी पर जहर देने का आरोप

मृतक की पहचान: परिजनों ने मृतक के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक का नाम प्रवीण कुमार है. उनलोगों का कहना था कि प्रवीण के अपहरण की जानकारी कुछ ही समय बाद नगर थाने की पुलिस को दी गयी थी. थाने की पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. नगर थाने के द्वारा किसी भी वरीय अधिकारी को सूचना नहीं दी गई कि जिले में किसी व्यवसायी की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई है. जिस समय पुलिस को अपहरण की सूचना दी गई थी, उस समय से भी पुलिस कार्रवाई करती तो शायद प्रवीण की जान बच सकती थी.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: लोगों का कहना है कि पुलिस की टीम घटना की रात में सक्रिय होती और आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालती तो शायद प्रवीण की हत्या नहीं होती. वहीं सैकड़ों लोग सुबह में नगर थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी. उसके बाद थानाध्यक्ष मृत व्यवसायी के दुकान पहुंचे और ताला तुड़वाकर देखा. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी का मेमोरी भरा हुआ है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. शव मिलने के बाद परिजन भी स्थानीय लोगों के साथ बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए. जिससे पूरे जिले की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. वहीं इस संबंध में मौके पर पहुंचे बेगूसराय के डीएसपी अमित कुमार के लाख समझाने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. ईटीवी के संवाददाता के साथ बातचीत में डीएसपी अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है. पुलिस अनुसंधान में अपराधी को पकड़ने के बेहद ही नजदीक पहुंच गई है. अपराधी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.