बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर कर हत्या (Man beaten to death in Begusarai) कर दी गई. उसे घर से बुलाकर निर्मम तरीके से हत्या की गई. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान कुशमहौत गांव के रामसेवक साह के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश साह के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को दी. मौके पर निमा चांदपुरा थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
भतीजा के गांव में चल रहा था प्रेम प्रसंग : घटना के संबंध में परिजन सुबोध कुमार ने बताया मृतक का भतीजा विक्की कुमार गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 21 नवंबर को दोनों घर से भाग गए. लड़की के परिजनों के द्वारा लगातार घर पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी. उस पंचायत में यह फैसला हुआ कि एक सप्ताह के अंदर लड़का और लड़की को खोज कर लाया जाए. परिजनों ने यह भी बताया कि लड़का और लड़की को खोजबीन की जा रही थी.
लड़की के परिजन ने लाठी डंडे से की पिटाई : परिजनों ने बताया कि बुधवार को लड़की के परिजन रामपति सदा, मुकेश सदा घर पर पहुंचकर सुरेश शाह को घर से बुलाकर ले गया और लाठी डंडे एवं कुदाली से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना के पुलिस के खिलाफ परिजनों में आक्रोश देखा जा रहा है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. मौके पर निमा चांदपुरा थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांज में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : नालंदा में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, कारण का खुलासा नहीं.. पुलिस बता रही हादसा