ETV Bharat / state

बिहार: पकड़ुआ शादी से किया मना, तो सल्फास की गोली खिलाकर मार डाला - pakdaua vivah

जिले में एक बार फिर पकड़ुआ विवाह की वजह से युवक की हत्या कर दी गई. मामले में युवक को उसके दोस्तों ने ही सल्फास खिलाकर मार डाला.

पकड़ुआ शादी
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 8:29 PM IST

बेगूसराय: देश में जबरिया और पकड़ुआ शादी की परंपरा की देन बेगूसराय की धरती है. यहां से एक बार फिर पकड़ुआ शादी के चलते हत्या की वारदात सामने आयी है. एक युवक ने जबरन विवाह करने से मना कर दिया, तो उसे सल्फास की गोली खिलाकर मार डाला गया.

मामला मंसुरचक थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत का है. यहां तेमुआ वार्ड संख्या 10 के रहने वाले अहमद रजा के लिए पकड़ुआ विवाह मौत का सबब बन गया. दोस्तों की दगाबाजी का आलम ये रहा कि वो उसे एकांत में घुमाने ले गए. इसके बाद उन्होंने रजा का अपहरण कर पकड़ुआ विवाह का दबाव बनाया. रजा के मना करने पर दोस्तों ने उसे सल्फास की गोली देकर मार डाला.

मामले की जानकारी देते परिजन

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
रजा को जैसे ही सल्फास की गोली दी गई, वो भागता-दौड़ता घर जा पहुंचा. उसने तड़पते हुए अपने साथ हुए वाक्या को एक कागज पर लिख दिया. पूरी दास्तां बयां करते हुए रजा ने आरोपियों के नाम लिख दिये. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

परिवार में मातम
रजा की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी.

बेगूसराय: देश में जबरिया और पकड़ुआ शादी की परंपरा की देन बेगूसराय की धरती है. यहां से एक बार फिर पकड़ुआ शादी के चलते हत्या की वारदात सामने आयी है. एक युवक ने जबरन विवाह करने से मना कर दिया, तो उसे सल्फास की गोली खिलाकर मार डाला गया.

मामला मंसुरचक थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत का है. यहां तेमुआ वार्ड संख्या 10 के रहने वाले अहमद रजा के लिए पकड़ुआ विवाह मौत का सबब बन गया. दोस्तों की दगाबाजी का आलम ये रहा कि वो उसे एकांत में घुमाने ले गए. इसके बाद उन्होंने रजा का अपहरण कर पकड़ुआ विवाह का दबाव बनाया. रजा के मना करने पर दोस्तों ने उसे सल्फास की गोली देकर मार डाला.

मामले की जानकारी देते परिजन

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
रजा को जैसे ही सल्फास की गोली दी गई, वो भागता-दौड़ता घर जा पहुंचा. उसने तड़पते हुए अपने साथ हुए वाक्या को एक कागज पर लिख दिया. पूरी दास्तां बयां करते हुए रजा ने आरोपियों के नाम लिख दिये. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

परिवार में मातम
रजा की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी.

Intro:देश मे जबरिया और पाकरौआ शादी बेगुसराय की देन है । समय के साथ साथ ये प्रचलन बिंहार के विभिन्य हिस्सो में तेज़ी से फैलता जा है । बंदूक की नोक पर होने वाली यैसी शादी बेगूसराय में जानलेबा साबित हुई है । मंसुरचक की एक घटना में जब एक यूबक।नए शादी।से इनकार कर दिया तो उसे सल्फास की गोली देकर मौत के घाट उतार दिया गया ।



Body:बेगुसराय में पाकरौआ शादी पति पत्नी के रिश्तों को जबरन जोड़ने की एक परंपरा है । ऐसे रिश्तों का परिणाम बेहतर भी होता है तो कभी कभी जानलेबा भी साबित हो जाता है । बेगूसराय के मंसुरचक थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के तेमुआ वार्ड नंबर 10 के रहने वाले अहमद रजा की मौत की।बजह भी पकरौआ शादी बनी । दरअसल अहमद रजा के कुछ दोस्तों ने उसे बिस्वास में लेकर उसे एक एकांत स्थान पर घुमने ले गए । जहा उसे किडनैप कर उसपर जबरन पकरौआ शादी का दवाब बनाया गया । काफी कोशिश के बादअहमद रजा के नही मानने पर उसके कुछ दोस्तों ने उसे सल्फॉस की गोली खिला दी जिससे उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद यूबक किसी तरह दौड़ते हुए घर पहुंचा और मरने से पहले उसने एक कागज पर घटना की पूरी दास्तान और आरोपियों का नाम लिख कर मर गया ।
बाइट - इमाम राववानी - पिता


Conclusion:कूल मिलाकर ये पकरौआ शादी की कोई पहली घटना नही है पर पाकरौआ शादी में हत्या की शायद पहली घटना है । इस घटना से पूरा परिवार मर्माहत है वही पुलिस ने मामला दर्ज कर शब को।पोस्टमार्टम के।लिए सदर अस्पताल भेज।दिया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.