बेगूसराय: देश में जबरिया और पकड़ुआ शादी की परंपरा की देन बेगूसराय की धरती है. यहां से एक बार फिर पकड़ुआ शादी के चलते हत्या की वारदात सामने आयी है. एक युवक ने जबरन विवाह करने से मना कर दिया, तो उसे सल्फास की गोली खिलाकर मार डाला गया.
मामला मंसुरचक थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत का है. यहां तेमुआ वार्ड संख्या 10 के रहने वाले अहमद रजा के लिए पकड़ुआ विवाह मौत का सबब बन गया. दोस्तों की दगाबाजी का आलम ये रहा कि वो उसे एकांत में घुमाने ले गए. इसके बाद उन्होंने रजा का अपहरण कर पकड़ुआ विवाह का दबाव बनाया. रजा के मना करने पर दोस्तों ने उसे सल्फास की गोली देकर मार डाला.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
रजा को जैसे ही सल्फास की गोली दी गई, वो भागता-दौड़ता घर जा पहुंचा. उसने तड़पते हुए अपने साथ हुए वाक्या को एक कागज पर लिख दिया. पूरी दास्तां बयां करते हुए रजा ने आरोपियों के नाम लिख दिये. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
परिवार में मातम
रजा की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी.