बेगूसराय: हरित न्यायाधीकरण द्वारा पारित न्यायादेषों के अनुपालन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के निमित्त नगर निगम बेगूसराय में शहर के होटल और रेस्टोरेंटों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में शहर के विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
स्वच्छता को लेकर बैठक
नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि शहर में अवस्थित सभी होटल और रेस्टोरेंट में सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन सभी संचालकों के द्वारा स्वयं रखा जाना अनिवार्य है. प्रतिदिन 50 किलोग्राम से अधिक कचरा उत्सर्जित करने वाले प्रतिष्ठानों को अपने परिसर में ही गीले कचरे का प्रसंस्करण और निपटान करना अनिवार्य है.
साफ सफाई के दिए दिशा निर्देश
बैठक के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों को अपने-अपने प्रतिष्ठान परिसर और शौचालयों की नियमित और समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की भी अपील की गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने सभी होटल और रेस्टोरेंट से नियमित कचरा के उठाव के लिए एक अतिरिक्त वाहन की व्यवस्था की है.