बेगूसराय: जिले के खंजहांपुर गांव में एक मां अपने बेटा-बेटी के साथ कुएं में कूद गयी. इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से बेटे को जिंदा निकाला गया. घटना की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: Jamui: जनशक्ति विकास पार्टी ने MP चिराग पासवान के लापता होने का चिपकाया पोस्टर
ग्रामीणों ने बेटे को बचाया
मृतक की पहचान खांजहांपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-9 के वैद्यनाथ साह की पुत्रबधू रामा साह की पत्नी 27 वर्षीय रामसखी देवी के रूप में हुई है. जबकि बेटी 6 वर्षीया पूजा कुमारी बताई गई है. ग्रामीणों ने 4 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार को बचा लिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ग्रामीणों की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार गुप्ता और सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती घटना स्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी. जबकि उसका पति दूसरे राज्य में रहकर दैनिक मजदूरी करता था.
जांच में जुटी पुलिस
लोगों ने बताया कि वर्तमान में उसका पति लॉकडाउन के कारण घर पर ही रहता था. इस दौरान वह शराब का आदि हो गया था. पत्नी की पिटाई करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.