बेगूसराय: शहर में जल जीवन हरियाली को लेकर रविवार को होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में मोबाइल टॉर्च मशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस का उद्देश्य मानव श्रृंखला में लोगों को शामिल होने के लिए जागरूक और प्रेरित करना है.
मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील
बता दें कि मोबाइल टॉर्च जुलूस बेगूसराय स्टेशन से निकलकर नगर निगम चौक होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुआ. इस जुलूस में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के साथ सभी वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा बलिया प्रखंड समेत सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकालकर लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की गई.
324 किमी लंबी मानव श्रृंखला
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जल जीवन हरियाली के साथ-साथ दहेज प्रथा उन्मूलन, नशा मुक्ति, बाल विवाह को लेकर मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. बेगूसराय में 324 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें सात लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.