बेगूसराय: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर स्थानीय विधायक सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं.
इसी कड़ी में चेरिया बरियारपुर के कुंभी पंचायत में 1 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य का क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, मंझौल के एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीओपी सत्येंद्र कुमार सिंह, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, मुखिया उमेश शर्मा आदि ने संयुक्त रुप से शिलान्यास किया.
‘कुंभी में बनेगा पंचायत सरकार भवन’
विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि कुंभी पंचायत के लोगों को अपना पंचायत सरकार भवन मिलने जा रहा है. यह एक करोड़ अठारह लाख की लागत से कुंभी में बनेगा.
आगे उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि समाज के कमजोर, गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अपने किसी भी काम के लिए रोज-रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. हालांकि पिछले 10 वर्षों से मंजू वर्मा क्षेत्र की विधायक हैं और इन्होंने ही इस चुनावी साल में कहा कि क्षेत्र के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
इस पंचायत में बनेगी एक सड़क
मंजू वर्मा ने बताया कि कुंभी गांव के लोगों के सुगम आवागमन के लिए गांव से गुजरने वाली पीडब्लूडी के द्वारा स्वीकृत सड़क टेंडर की प्रक्रिया में है. इस सड़क के बनने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की चुनावी साल में विधायक को विकास की याद आई है.
‘बन गया भवन तो आसान होगा RTPS कार्य’
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के बनने से यहां निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ संबंधित कर्मियों के एक ही स्थान बैठने से आम लोगों को विभिन्न कार्यों एवं प्रमाणपत्रों को बनवाने में आसानी होगी. उन्हें अब इन कार्यों के लिये दूसरे कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. कार्यक्रम में वीआईपी नेता डॉ. राज भूषण चौधरी सहित जेडीयू के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.