बेगूसरायः जिले के सिंघौल ओपी क्षेत्र के विनोदपुर निवासी अजय शंकर कुमार की विवाहिता पुत्री माधुरी कुमारी, उनके नाती और नातिन 20 नवंबर से लापता हैं. जिसकी कोई खबर नहीं है. माधुरी के ससुराल वाले भी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं.
माधुरी के पिता अजय शंकर कुमार, दादा सेवानिवृत आर्मी के सूबेदार हरदेव कुंवर सहित अन्य परिजन माधुरी और उनके बच्चों की खोजबीन में दर-दर भटक रहे हैं. इन लोगों ने पुलिस से भी गुहार लगायी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, तो न्यायालय का में जाकर गुहार लगाई. कोर्ट की पहल के बाद बरौनी थाना में दहेज के लिए प्रताड़ित करने, विवाहिता और उनके बच्चों को गायब करने का मामला दर्ज किया गया.
क्या है मामला
विनोदपुर निवासी अजय शंकर कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री माधुरी की शादी 22 अप्रैल 2009 को रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के केशावे निवासी प्रेमचंद सिंह के पुत्र अभय रंजन सिंह के साथ हुई थी. जिस समय माधुरी की शादी हुई थी. उस समय उनका दामाद शिक्षक था. बाद में उसे रेलवे में नौकरी मिल गई. फिलहाल उनका दामाद समस्तीपुर रेलवे में गार्ड है. उन्होंने बताया कि उनका दामाद और उनके परिजन अक्सर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और 4 पहिया वाहन की मांग करते थे. वहीं, अजय शंकर ने बताया कि 20 नवंबर तक माधुरी से बात होती रही. इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. जब खोजबीन की गई, तो माधुरी के ससुराल वालों ने कहा कि वो कहीं चली गई होगी. आप लोग खोज लिजिए.
क्या कहना है हेड क्वार्टर एसडीपीओ का
हेडक्वार्टर एसडीपीओ कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि माधुरी कुमारी और उनके दोनों बच्चे के लापता मामले में उसके पति और ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ 8 दिसंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बहुत जल्द मामले के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.