बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया (Miscreants Slit youth throat) और मृत समझकर सड़क किनारे फेंककर (Miscreants Throw Youth in Begusarai ) फरार हो गये. इस दौरान राहगीरों ने युवक को सड़क पर तड़पता देखकर परिजनों को सूचना दी और आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां युवक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- 5 साल की उम्र में सिर से उठा बाप का साया, भाई-बहन ने कर्ज लेकर की शादी, दहेज लोभियों ने कर दी हत्या
जख्मी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के जिला पुनर्वास वार्ड संख्या-11 के रहने वाले अशोक शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले चार बदमाश दिन में घर से उसे बुलाकर ले गये और धारदार हथियार से गला रेतकर गांव से कुछ दूर स्थित ब्रह्म स्थान के पास फेंक दिया. पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है.
वहीं, जख्मी युवक के पिता अशोक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी ने ठिकाने लगाने की धमकी दी थी और आज उसे पूरा कर दिखाया. उनका बेटा जख्मी है, स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाजरत है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व बाराती में हुए मारपीट की रंजिश में एक युवक को गांव के ही लोगों ने चाकू से गला काटकर घायल कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी इलाजरत है और होश में आते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम के महापौर और उपमहापौर समेत कई पार्षद सस्पेंड, सभी भ्रष्टाचार के दोषी