ETV Bharat / state

बेगूसराय में एक प्रवासी मजदूर की क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौत, जिला प्रशासन सतर्क

author img

By

Published : May 27, 2020, 10:48 PM IST

Updated : May 28, 2020, 3:43 PM IST

क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक मजदूर की मौत हो गई. वो कई दिनों से बीमार था. फिर भी उसकी उचित इलाज नहीं करवाई गई. मजदूर की मौत के बाद से परिजनों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

migrant worker dies at quarantine center in begusarai
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूर की मौत

बेगूसराय: जिले में एक प्रवासी मजदूर की मौत क्वॉरेंटाईन सेंटर में हो गई. घटना बखरी थानाा क्षेत्र के सोनमा सिमरी मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर की है. इस घटना के बाद से परिजनों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, जिला प्रशासन काफी सतर्क है.

बताया जाता है कि शकरपुरा गांव निवासी 45 साल के मो. सईद कोलकाता से 13 दिन पहले अपने गांव लौटा था. जिसके बाद से वो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. वहीं, बुधवार की दोपहर अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हो गया. इसकी सूचना डॉक्टरों को दी गई. लेकिन जब तक डॉक्टर मौके पर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मृतक सईद के परिजनों ने बताया कि क्वॉरेंटाईन सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं है. सईद की बहुत दिनों से तबीयत खराब थी. इसकी सूचना कई बाद दी गई, लेकिन उचित इलाज नहीं करवाया गया. डॉक्टर ने सिर्फ गैस की दवा दी थी. साथ ही उनलोगों ने बताया कि 2 दिन पहले कुछ प्रवासी मजदूरों की गलती के कारण सभी मजदूरों को धूप में एक घंटा खड़ा करवा दिया गया था. जिसके बाद से सईद की तबीयत और बिगड़ने लगी. वहीं, इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई.

जांच के बाद पता चलेगा मौत का कारण
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूर की मौत की सूचना के बाद बखरी एसडीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वरीय अधिकारी ने कहा कि सईद की मौत किस वजह से हुई है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

बेगूसराय: जिले में एक प्रवासी मजदूर की मौत क्वॉरेंटाईन सेंटर में हो गई. घटना बखरी थानाा क्षेत्र के सोनमा सिमरी मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर की है. इस घटना के बाद से परिजनों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, जिला प्रशासन काफी सतर्क है.

बताया जाता है कि शकरपुरा गांव निवासी 45 साल के मो. सईद कोलकाता से 13 दिन पहले अपने गांव लौटा था. जिसके बाद से वो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. वहीं, बुधवार की दोपहर अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हो गया. इसकी सूचना डॉक्टरों को दी गई. लेकिन जब तक डॉक्टर मौके पर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मृतक सईद के परिजनों ने बताया कि क्वॉरेंटाईन सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं है. सईद की बहुत दिनों से तबीयत खराब थी. इसकी सूचना कई बाद दी गई, लेकिन उचित इलाज नहीं करवाया गया. डॉक्टर ने सिर्फ गैस की दवा दी थी. साथ ही उनलोगों ने बताया कि 2 दिन पहले कुछ प्रवासी मजदूरों की गलती के कारण सभी मजदूरों को धूप में एक घंटा खड़ा करवा दिया गया था. जिसके बाद से सईद की तबीयत और बिगड़ने लगी. वहीं, इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई.

जांच के बाद पता चलेगा मौत का कारण
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूर की मौत की सूचना के बाद बखरी एसडीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान वरीय अधिकारी ने कहा कि सईद की मौत किस वजह से हुई है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.