ETV Bharat / state

हद हो गयी..! मिड-डे-मील के चावल को डकारने के लिए टॉयलेट की टंकी को बनाया गोदाम, ऐसे खुला राज - ETV Bihar News

अक्सर मिड डे मील में अनाज की चोरी, इसको लेकर ग्रामीणों और शिक्षकों के बीच नोक झोंक की खबरें सामने आती रहती हैं. पर इस बार बेगूसराय से जो खबर सामने आयी है वह न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि हतप्रभ करने वाली भी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

CHORI
CHORI
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:32 PM IST

बेगूसराय : वैसे तो सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सरकार भरपूर वेतन देती है. पर लगता है कई शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का इस वेतन से पेट नहीं पलता है. तभी तो आए दिन मिड-डे-मील में घोटाले की खबर सामने आती रहती है. बेगूसराय में जिस तरह से घोटाले (Corruption In Mid Day Meal) हो रहे थे उसने सबको अचरज में डाल दिया. इस घटना में टॉयलेट की टंकी में छिपा कर रखी 10 बोरा चावल बरामद किया गया (Mid Day Meal Rice Recovered From Toilet Tank) है. यह घटना बछवारा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय की है.

ये भी पढ़ें - कटिहार: MDM में गड़बड़झाला, 93 बच्चों की बनी लिस्ट, महज 24 ने खाया खाना

टॉयलेट की टंकी के अंदर चावल की बोरियां : मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के पास खेल रहे बच्चों की बॉल टॉयलेट की टंकी में जा गिरी. बच्चों ने जब अंदर झांककर देखा तो सकते में रह गए. बच्चों ने देखा की टॉयलेट की टंकी के अंदर चावल की बोरियां पड़ी हुई है. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव वालों को दी. जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से 10 बोरी चावल टंकी से निकाली गई. पूरे मामले की जांच जारी है. रविवार की शाम का यह पूरा मामला है.

पहले भी इस स्कूल में हो चुका है घोटाला : विडंबना इस बात की है कि इससे पहले इस स्कूल के हेड मास्टर योगेंद्र सहनी चावल चोरी के आरोप में जेल गए हुए हैं. बावजूद इसके चावल की चोरी का खेल चल रहा था. जरा सोचिए शिक्षक किस लिए नौकरी ज्वाइन करते हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए या फिर बच्चों के खाना को 'हजम' करने के लिए. अब देखना यह होगा कि इस गोरखधंधे का पूरा खुलासा हो पाता है कि नहीं. इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं उसके नाम उजागर हो पाते हैं कि नहीं.

ये भी पढ़ें - मधुबनी: इस विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील तक नहीं मिलता, लेकिन रजिस्टर में सब सही है

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसराय : वैसे तो सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सरकार भरपूर वेतन देती है. पर लगता है कई शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का इस वेतन से पेट नहीं पलता है. तभी तो आए दिन मिड-डे-मील में घोटाले की खबर सामने आती रहती है. बेगूसराय में जिस तरह से घोटाले (Corruption In Mid Day Meal) हो रहे थे उसने सबको अचरज में डाल दिया. इस घटना में टॉयलेट की टंकी में छिपा कर रखी 10 बोरा चावल बरामद किया गया (Mid Day Meal Rice Recovered From Toilet Tank) है. यह घटना बछवारा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय की है.

ये भी पढ़ें - कटिहार: MDM में गड़बड़झाला, 93 बच्चों की बनी लिस्ट, महज 24 ने खाया खाना

टॉयलेट की टंकी के अंदर चावल की बोरियां : मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के पास खेल रहे बच्चों की बॉल टॉयलेट की टंकी में जा गिरी. बच्चों ने जब अंदर झांककर देखा तो सकते में रह गए. बच्चों ने देखा की टॉयलेट की टंकी के अंदर चावल की बोरियां पड़ी हुई है. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव वालों को दी. जिसके बाद यह पूरा मामला उजागर हुआ. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से 10 बोरी चावल टंकी से निकाली गई. पूरे मामले की जांच जारी है. रविवार की शाम का यह पूरा मामला है.

पहले भी इस स्कूल में हो चुका है घोटाला : विडंबना इस बात की है कि इससे पहले इस स्कूल के हेड मास्टर योगेंद्र सहनी चावल चोरी के आरोप में जेल गए हुए हैं. बावजूद इसके चावल की चोरी का खेल चल रहा था. जरा सोचिए शिक्षक किस लिए नौकरी ज्वाइन करते हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए या फिर बच्चों के खाना को 'हजम' करने के लिए. अब देखना यह होगा कि इस गोरखधंधे का पूरा खुलासा हो पाता है कि नहीं. इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं उसके नाम उजागर हो पाते हैं कि नहीं.

ये भी पढ़ें - मधुबनी: इस विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील तक नहीं मिलता, लेकिन रजिस्टर में सब सही है

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.