बेगूसरायः जिले के गढ़पुरा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुशिल सिंघानिया ने की. बैठक में 31 जनवरी को बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की पुण्यतिथि और अप्रैल माह में निकलने वाली पदयात्रा को लेकर चर्चा की गई.
निकाली जाएगी 10वीं पद यात्रा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंघानिया ने बताया कि 31 जनवरी को श्री बाबू की पुण्यतिथि है. इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, महासचिव रमेश महतो ने बताया कि नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के 10वीं पद यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी के पटना डीएम से बात करने के तरीके को JDU ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बताया गया कि 17 अप्रैल को मुंगेर से इस पद यात्रा की शुरुआत होगी और 21 अप्रैल को गढ़पुरा स्थित ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह स्थल पर समापन होगा. वहीं, इस वर्ष स्मारिका प्रकाशित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मुकेश विक्रम, धर्म नारायण झा, राजीव कुमार, मुन्ना गिरी, ऋतुराज, योगेंद्र महतो, संजीव पौदार, संजय यादव, बौवा जी, मोहम्मद हासिम और काजू सहनी समेत कई लोग मौजूद थे.