ETV Bharat / state

बेगूसराय में श्रीबाबू के नाम पर म्यूजियम बनाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाएंगे- राकेश सिन्हा - बेगूसराय ताजा समाचार

शिक्षक संघ के सभागार में समस्याएं और समाधान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में श्रीबाबू के नाम पर म्यूजियम बनाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया जाएगा.

समस्याएं और समाधान परिचर्चा का आयोजन
समस्याएं और समाधान परिचर्चा का आयोजन
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:20 AM IST

बेगूसराय: माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के माध्यम से समस्याएं और समाधान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा थे. मौके पर राकेश सिन्हा ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर देश को अस्थिर करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है. इस साजिश के प्रति लोगों को सतर्क रहना होगा.

इसे भी पढ़ें: ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

किसान रच रहे साजिश
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश के किसान आंदोलन के नाम पर फंडिंग कर देश को विभाजित करने की साजिश रच रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार झुकने वाली नहीं है. कृषि कानून किसी भी हालत में वापस नहीं होगा. कानून में स्पष्ट है कि किसानों की जमीन कोई खरीद नहीं सकता है. वर्तमान में किसान ब्याज पर कर्ज लेकर खेती करते हैं. लेकिन इस कानून से बाहर से आए पूंजी के सहारे विकास होगा. साथ ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक कृष्ण सिंह शंभू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय की अहम भूमिका
आयोजन में उपस्थित राकेश सिन्हा ने कहा कि-
हर समय हर मंच पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. देश स्वतंत्रता के 75वें सालगिरह में प्रवेश कर चुका है. स्वतंत्रता संग्राम में बेगूसराय की अहम भूमिका रही है. यहां स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हुई घटना और स्वतंत्रता सेनानी के इतिहास का संकलन करने के लिए एक समिति बने. बेगूसराय में श्रीबाबू के नाम पर म्यूजियम बनाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया जाएगा. -राकेश सिन्हा, राज्य सभा सांसद

बेगूसराय: माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के माध्यम से समस्याएं और समाधान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा थे. मौके पर राकेश सिन्हा ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर देश को अस्थिर करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है. इस साजिश के प्रति लोगों को सतर्क रहना होगा.

इसे भी पढ़ें: ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

किसान रच रहे साजिश
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश के किसान आंदोलन के नाम पर फंडिंग कर देश को विभाजित करने की साजिश रच रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार झुकने वाली नहीं है. कृषि कानून किसी भी हालत में वापस नहीं होगा. कानून में स्पष्ट है कि किसानों की जमीन कोई खरीद नहीं सकता है. वर्तमान में किसान ब्याज पर कर्ज लेकर खेती करते हैं. लेकिन इस कानून से बाहर से आए पूंजी के सहारे विकास होगा. साथ ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक कृष्ण सिंह शंभू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय की अहम भूमिका
आयोजन में उपस्थित राकेश सिन्हा ने कहा कि-
हर समय हर मंच पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. देश स्वतंत्रता के 75वें सालगिरह में प्रवेश कर चुका है. स्वतंत्रता संग्राम में बेगूसराय की अहम भूमिका रही है. यहां स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हुई घटना और स्वतंत्रता सेनानी के इतिहास का संकलन करने के लिए एक समिति बने. बेगूसराय में श्रीबाबू के नाम पर म्यूजियम बनाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया जाएगा. -राकेश सिन्हा, राज्य सभा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.