बेगूसराय: भारतीय रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार कर रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे रेल ट्रैक के विस्तार और रेलवे यार्डो की रीमॉडलिंग का भी कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में गोरखपुर कैंट यार्ड रीमॉडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग का कार्य किया जाना है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्गों में परिर्वतन और कैंसिल करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- 380 special trains : यात्रियों की सुविधा के लिए इस गर्मी के सीजन 380 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द: गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग कार्य के कारण बरौनी जंक्शन से खुलने वाली मौर्य ध्वज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसकी जानकारी रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी. ऐसे में बेगूसराय जिले से रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द: पूर्व मध्य रेलवे के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस जम्मूतवी से 11, 18 एवं 25 अगस्त को नहीं खुलेगी. इसे रद्द की जा रही है. जबकि, गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस-बरौनी से 13, 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को भी रद्द कर दी गई है.
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: आपकों बता दें कि बरौनी जंक्शन से होकर गोरखपुर रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए इस ट्रेन को बेगूसराय जिले से होकर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए लाइफ लाइन ट्रेन कही जाती है. बरौनी से 20 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें: पूर्व मध्य रेलवे ने 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को 30 अगस्त तक छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है. वहीं ट्रेन संख्या 02564 भी नई दिल्ली से खुलकर 30 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जंक्शन-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.