बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भीषण आग (Massive fire in Begusarai) लगने से आधा दर्जन झोपड़ी जलकर राख हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के डीपीएस पब्लिक स्कूल एनएच 31 के समीप बसी झुग्गी झोपड़ी की है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. पीड़ितों का कहना है कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई थी. बावजूद इसके दमकल की गाड़ियां काफी देर से मौके पर पहुंची. जिस वजह से लाखों का नुकसान हो गया है.
यह भी पढ़ें: दानापुर में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 10 झोपड़ियां जलकर राख
आग बुझाने में जख्मी हो गया युवक: आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग को बढ़ता देख कुछ स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जिसमें एक युवक घायल भी हो गया है. काफी देर बाद जब दमकल की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच आग की चपेट में आधा दर्जन घर आ गए थे. पीड़ितों का कहना है कि घर में रखा सारा अनाज और सामान जल गया है.
स्थानीय लोगों में नाराजगी: दमकल की गाड़ियां लेट से पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि यदि समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. कई लोगों के घर जल गए है. वहीं वार्ड संख्या 38 के पार्षद धर्मेन्द्र कुमार (ward councilor dharmendra kumar) घटनास्थल पर पीड़ितों से मिलने पहुंचे. उन्होंने हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है. इधर, पीड़ितों के घर जलने के बाद प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
यह भी पढ़ें: VIDEO : खगड़िया में गेहूं के खेत में लगी आग, सैकड़ों एकड़ की फसल जलकर राख
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP